ग्रामीण महिलाओं को धुएं से आजादी दे रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

0
872
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

ग्रामीण व शहरी इलाकों की वह महिलाएं जो अभी भी चुल्हे पर खाना पकाती हैं, केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना उन सभी को धुएं से आजादी दिलाती है। ‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’ के नारे के साथ केन्द्र सरकार ने 1 मई, 2016 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ की शुरूआत की है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक धुंआ रहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवारों (विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं) को मुफ्त एवं रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तरफ से सभी बीपीएल परिवारों को जो 2011 की जनगणना के अनुसार बीपीएल/गरीब श्रेणी के परिवारों को 1600 रुपए की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान रखा गया है। योजना का लाभ भी इसी श्रेणी के परिवारों को दिया जाना है। जिन बीपीएल परिवारों के पास योजना के आरम्भ के समय तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है, केवल वही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, योजना के अंतर्गत अब तक 32.50 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं।

योजना का मुख्य उद्देश्य  Pradhan Mantri Ujjwala YojanaPrime Minister Ujjwala plans

  1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को धुंए से पूरी तरह मुक्त करना है।

ग्रामीण परिवारों को खाना पकाने के लिए लकड़ियों की आवश्यकता होती है जिससे पेड़ कटते हैं और पर्यावरण प्रदूषित होता है। इस योजना में सभी गरीब परिवारों को जो बीपीएल श्रेणी के नीचे आते हैं, उनको एलपीजी कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा।

  • अशुद्ध ईंधन पर खाना बनाने की वजह से होने वाली मृत्यु की दर में कमी होगी।
  • अशुद्ध इंधन जलने की वजह से वायु प्रदूषण में कमी आएगी।

Read More: बीजेपी सरकार के चार साल या कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष, जानें कौन हैं बेहतर ?

उज्जवला योजना के लिए पात्रता Prime Minister Ujjwala plans

योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले 2011 की जनगणना के लिस्ट में आपको अपना नाम बीपीएल लिस्ट में देखना होगा। अगर लिस्ट में नाम है तो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। परिवार की महिला सदस्य निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में जमा करा सकते हैं।

आवेदन कैसे करें Prime Minister Ujjwala plans

उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक BPL इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा और उसके बाद उन्हें अपने नजदीकी LPG गैस वितरक के पास जाकर जमा कराना होगा| Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट की प्रति
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट/अकाउट नंबर
  • बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट आउट

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here