बीजेपी सरकार के चार साल या कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष, जानें कौन हैं बेहतर ?

0
1592
BJP Vs Congress

राजस्थान समेत देश की राजनीति के लिए वर्ष 2018 कई मायनों में अहम साबित होने वाला है। कर्नाटक के बाद इस वर्ष के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ​में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के नतीजे सीधे-सीधे 2019 में होने वाले आमचुनाव को प्रभावित करेंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार तीन बार से बीजेपी की सरकार है। BJP Vs Congress 

लेकिन राजस्थान में लंबे समय से हर पांच साल में सरकार बदलती रही है। इससे प्रदेश में विकास को बूस्ट नहीं मिल पाता है। प्रदेश में वर्तमान राजे सरकार से पहले अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी। राजस्थान में इसी वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हम जानेंगे कि पिछली कांग्रेस सरकार के पांच साल और वर्तमान बीजेपी सरकार के सवा चार साल में किसने कितना विकास करवाया है। साथ में यह भी जानेंगे कि राजस्थान के लिए कांग्रेस और बीजेपी में से कौनसी सरकार बेहतर है..  BJP Vs Congress 

ऊर्जा विभाग BJP Vs Congress 

वर्तमान बीजेपी सरकार के कार्यकाल के 4 साल 3 माह में राज्य की अधिष्ठापित क्षमता में 6 हजार 733 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है, जबकि गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के 5 वर्षों में 6 हजार 288 मेगावाट की बढ़ोतरी हो सकी थी। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में 1613 मेगावाट क्षमता की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कांग्रेस सरकार में यह मात्र 667 मेगावाट क्षमता की बढ़ोतरी हुई थी। BJP Vs Congress 

Read More: बैल गाड़ी नहीं बेल गाड़ी है कांग्रेस की टीम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

वर्तमान सरकार ने सवा चार साल में 25 लाख उपभोक्ताओं को घरेलू बिजली कनेक्शन दिए हैं जबकि कांग्रेस पांच साल में 21 लाख उपभोक्ताओं को ही कनेक्शन दे सकी थी। राजे सरकार ने 29 हजार 244 करोड़ रुपए का किसानों को बिजली दरों में अनुदान दिया है जबकि कांग्रेस सरकार में सिर्फ 8 हजार 320 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया था। वर्तमान सरकार द्वारा विद्युत वितरण कंपनियों को सवा चार साल में 1 लाख 30 हजार 573 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कारायी गयी है।

पेयजल

राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने सवा चार साल में पेयजल परियोजनाओं पर 19 हजार 712 करोड़ रुपए का समग्र व्यय किया है, जबकि कांग्रेस सरकार पांच साल में सिर्फ 12 हजार 225 करोड़ खर्च कर सकी थी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 36 वृहद पेयजल परियोजनाओं को पूर्ण कर 8 हजार ग्राम एवं ढ़ाणियों तथा 30 शहरों को लाभान्वित किया गया है। जबकि गत सरकार के कार्यकाल में मात्र 21 वृहद पेयजल परियोजनाओं को पूर्ण कर 2 हजार 775 ग्राम एवं ढ़ाणियों तथा 19 शहरों को लाभान्वित किया गया।

सड़क

वर्तमान बीजेपी सरकार के सवा चार साल के कार्यकाल में नवीन सड़कों के निर्माण पर 6 हजार 936 करोड़ रुपए व्यय किया गया है जबकि गत सरकार ने पांच वर्षों में नवीन सड़कों के निर्माण पर मात्र 2 हजार 993 करोड़ रुपए का व्यय किया था। राजे सरकार के कार्यकाल में 5 हजार 262 किलोमीटर लंबाई में नवीन राज्य राजमार्ग घोषित किए गए हैं, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह आंकड़ा मात्र 174 किलोमीटर का है।

बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 5 हजार 814 गांवों एवं ढ़ाणियों को सड़कों से जोड़ा गया जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मात्र 2 हजार 506 गांवों एवं ढ़ाणियों को सड़कों से जोड़ा गया था। वर्तमान सरकार ने 1012 करोड़ रुपए खर्च कर 4302 किलोमीटर लंबाई में मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण करवाया है जबकि कांग्रेस सरकार ने 663 करोड़ रुपए ही खर्च किए और 3370 किलोमीटर लंबाई की मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण करवा सकी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

वर्तमान बीजेपी सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए सवा चार साल में 1075 उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 294 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 76 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण करवाया है जबकि गत कांग्रेस सरकार पांच वर्षों में 296 उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 170 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 64  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण करवा सकी थी।

बीजेपी सरकार ने 326 उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 449 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 171 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों पर 86 आवासीय भवनों निर्माण करवाया है जबकि गत अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने मात्र 159 उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 119 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 74 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों पर 9 आवासीय भवनों का निर्माण करवाया है। आप खुद देख सकते हैं कि विकास के मामले में बीजेपी सरकार कांग्रेस से कितना आगे है यह आंकड़े खुद बताते हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here