बिजली संकट बढ़ा: आज से जिलों में दो घंटे, कस्बों में तीन घंटे की कटौती

    0
    271

    जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के दौर में गहराए बिजली संकट से आमजन बेहाल है। राजधानी जयपुर तक में नियमित बिजली कटौती शुरू हो चुकी है लेकिन हालात अभी और बिगड़ने की आशंका है। संभाग से जिलों मुख्यालयों तक बिजली कटौती का फैसला किया है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक के बाद गुरुवार से बिजली कटौती का फैसला किया है। संभाग मुख्यालयों पर एक घंटे, जिला मुख्यालयों पर दो घंटे बिजली कटौती होगी। जयपुर में सुबह 7 से 8 बजे तक और बाकी संभाग मुख्यालयों पर सुबह 8 से 9 बजे तक पावर कट रहेगा।

    कस्बों में तीन घंटे की घटौती
    नगरपालिका क्षेत्रों और कस्बों में तीन घंटे कटौती होगी। कस्बों में सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली कटौती होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल शेड्यूल के हिसाब से कटौती जारी रहेगी। इंडस्ट्रियल कनेक्शन को शाम 6 से रात 10 बजे तक लोड क्षमता की केवल 50 फीसदी बिजली दी जाएगी।

    किसानों को रात में मिलेगी 5 घंटे बिजली
    किसानों को अब ​सिंचाई के लिए रात में ही बिजली दी जाएगी। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे के ब्लॉक में दी जाने वाली कृषि बिजली अब रात में दी जाएगी। किसानों को दी जाने वाली बिजली का समय एक घंटे कम कर दिया है।

    अस्पताल और जरूरी सेवाओं को छोड़ सब जगह कटौती
    सरकारी आदेशानुसार आवश्यक सेवाओं जैसे-अस्पताल, ऑक्सीजन सेंटर, पेयजल आपूर्ति व मिलिट्री इंस्टालेशन आदि को बिजली कटौती से पूर्णतया मुक्त रखा गया है। संभागीय मुख्यालयों पर एक घंटा, जिला मुख्यालयों पर दो घंटे, नगरपालिका क्षेत्रों एवं 5 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बों में 3 घंटे बिजली कटौती करने का निर्णय लिया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here