रेणुकाजी ने दिलाई प्रधानमंत्री को रामायण की याद

    0
    826
    Narendra Modi Renuka Chowdhury

    राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बीच कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी की हंसी उनपर ही भारी पड़ गई। इस बात पर प्रधानमंत्री ने उनकी जमकर चुटकी ली और इसके साथ ही सदन में सभी के ठहाकों का दौर चल पड़ा। असल में वाकिया बुधवार का है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी जोर से हंसने लगी। मोदीजी भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने उसी समय मुस्कुराते हुए कहा कि ‘रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है।’ Narendra Modi Renuka Chowdhury

    Read More: Rajasthan government provides employment to 13 lakh 28 thousand

    इसके तुरंत बाद सभापति एम. वेंकैया नायडू ने रेणुका को ऐसा करने को टोका और कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि रेणुका को इस तरह का व्यवहार नहीं करने के लिए कहा जाए अन्यथा वह उन पर कार्रवाई करेंगे। Narendra Modi Renuka Chowdhury

    इस पर फिर से प्रधानमंत्री मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘रेणुका जी को कुछ मत कहिए क्योंकि रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है।’प्रधानमंत्री की इस तीखी टिप्पणी के बाद जहां सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में हंसी की लहर दौड़ गई वहीं रेणुका कुछ कहती दिखाई दीं लेकिन ठहाकों के बीच उनकी आवाज दबकर रह गई। यहां कहना गलत न होगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद की हंसी को राक्षसी हंसी का नाम दे दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए रेणुका ने देशभर में अपनी हंसी की फैन फोलोइंग होने की बात कही। Narendra Modi Renuka Chowdhury

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here