सैनिटाइजर की तरह अब जेब में ले जा सकेंगे ऑक्सीजन, 499 में ऑनलाइन मिलेगी ‘ऑक्सीराइज’

    0
    558

    नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई। इस लहर के दौरान किसी ने हॉस्पिटल में बेड ना मिलने की वजह से तो किसी ने ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवाई। हर तरफ ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार देखने को मिला। इतना ही नहीं यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। कोरोना की दूसरी लहर के वक्त देश मे ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई। तीसरी लहर की भविष्यवाणी हो चुकी है और अब जल्द ही यह दस्तक देने वाली है। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए के ऐसे ऑक्सीजन कंटेनर का ईजाद किया गया जिसको आप सैनिटाइजर की तरह जेब में ले जा सकेंगे।

    आसानी से रख सकते है जेब में
    दरअसल IIT कानपुर के पूर्व छात्र और स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. संदीप पाटिल ने मिलकर ऑक्सीजन बोतल का ईजाद किया है। इसको आप आसानी से जेब रखा कही भी लेकर जा सकते है। जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल भी कर सकते है। इस बोतल का नाम ‘ऑक्सीराइज’ रखा गया है। अभी तक एक दिन में 1000 बोतलों को उत्पादन किया का रहा है।

    जानिए इसकी खासियत
    इसकी खासियत ये है कि किसी की तबियत बिगड़ने पर उसे इस बोतल के जरिए ऑक्सीजन के कुछ शॉट्स देकर अस्पताल तक ले जाया जा सकता है। 300 ग्राम की बोतल में 10 लीटर ऑक्सीजन कंप्रेस (भरी) की गई है। बेहद काम की ऑक्सीजन बोतल की कीमत महज 499 रुपये तय की गई है। इसे ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते हैं।

    एक बोतल से ले सकते है 200 शॉट
    मौजूदा माहौल को देखते हुए आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. संदीप पाटिल ने मिलकर यह ऑक्सीजन बोतल बनाई है। इस टीम में नितिन चरहाठे, सोहिल पटेल, मयूर भी शामिल हैं। कंपनी ई-स्पिन ने पांच लेयर का एन-95 स्वासा मास्क भी तैयार किया है। एक बोतल से ऑक्सीजन के 200 शॉट लिए जा सकते हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here