प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा लक्ष्य: वसुंधरा राजे

0
524
Vasundhara Raje Rajasthan

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इनदिनों राजस्थान गौरव यात्रा के तहत प्रदेश का दौरा कर रही है। हाल ही में वे दूसरे चरण की गौरव यात्रा के लिए जोधपुर संभाग में पहुंची थी। यात्रा में तीन दिन के विश्राम के बाद बुधवार को एक बार फिर जोधपुर संभाग में रथ यात्रा पर होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री राजे ने शनिवार को ओसियां विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की। Vasundhara Raje Rajasthan 

यहां उन्होंने करीब 500 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। जोधपुर संभाग में रथ यात्रा के बीच तीन दिवसीय विश्राम से एक दिन पहले राजे ने शेरगढ़, ओसियां, भोपालगढ़ व बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। Vasundhara Raje Rajasthan 

ओसियां में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों ने मरूधरा की मिट्टी को सोने में बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हर राजस्थानी के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारी सरकार का पहला लक्ष्य है। इसलिए हमने प्रत्येक प्रदेशवासी का सम्मान सुनिश्चित करते हुए हर जाति, हर वर्ग को साथ लेकर चलने का कार्य किया है।

राजे ने कहा कि हमने सरकार बनने के बाद से ही संभाग स्तर पर ‘सरकार आपके द्वार’, उसके बाद जिला स्तर पर ‘आपका जिला-आपकी सरकार’ और फिर विधानसभा स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी पीड़ा दूर करने का प्रयास किया है। बता दें, राजे सरकार के इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं।

हमारी योजनाओं से राजस्थान देश में एक गौरवशाली प्रदेश बनकर उभरा Vasundhara Raje Rajasthan 

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आज हमारा प्रदेश विकास की दृष्टि से कई क्षेत्रों में देश में अग्रणी राज्य बन गया है। कौशल विकास, भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भंडार योजना, अन्नपूर्णा दूध योजना, किसान फसली ऋण माफी योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से राजस्थान देश में एक गौरवशाली प्रदेश बनकर उभरा है।

Read More: मुख्यमंत्री गौरव यात्रा के दौरान पथराव की जिम्मेदार कांग्रेस: भाजपा

सीएम राजे ने अपनी ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ के दौरान जोधपुर के ओसियां में करीब 494 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने 430 करोड़ रुपए की तिंवरी-मथानिया-ओसियां-भोपालगढ़ पेयजल परियोजना के लोकार्पण की सौगात क्षेत्र को दी। इस पेयजल परियोजना से 46 गांव एवं 559 ढाणियों को मीठा पानी मिलेगा।

बहुत जल्द ही 86 हजार शिक्षकों की और भर्ती की जाएगी

सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान आज गौरवशाली प्रदेशों की श्रेणी में है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार जैसे क्षेत्रों में हमारी सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हमने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया तो आज प्रदेश 26वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है। जब हमारी सरकार बनी, तब शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद खाली थे। हमने 78 हजार शिक्षकों की भर्ती की, उसके बाद आज शिक्षकों के सिर्फ 20 प्रतिशत पद खाली रह गए। बहुत जल्दी ही 86 हजार शिक्षकों की और भर्ती की जा रही है। उसके बाद राजस्थान में शिक्षकों के सिर्फ 2 प्रतिशत पद खाली रह जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास के लिए पैसे की कभी कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि पहले कॉलेज की घोषणा हो जाती थी, लेकिन बिल्डिंग के लिए पैसा नहीं देते थे और कॉलेज किसी धर्मशाला या प्राइमरी स्कूल में चलता रहता था। हमने ओसियां में कॉलेज की घोषणा की, तो भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए भी दिए। कॉलेज की बिल्डिंग भी बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि ओसिया विधानसभा क्षेत्र में 230 करोड़ रुपए से जोधपुर-ओसियां-फलौदी दो लेन सड़क का कार्य भी करवाया गया है। Vasundhara Raje Rajasthan 

सीएम ने इन कार्यों का भी किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यहां 30 करोड़ रुपए की लागत से हतुण्डी, किरमरसरिया व बाना का बास में 132 केवी जीएसएस, 6 करोड़ रुपए की लागत से ओसियां में बने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन, करीब 5.84 करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल ओसियां के निर्माण कार्य, 1.44 करोड़ के शारदे बालिका छात्रावास ओसियां का लोकार्पण भी किया। उन्होंने 20 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत के मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने ओसियां में राजकीय शारदे बालिका छात्रावास का भी अवलोकन किया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here