ऑपरेशन गार्जियंस: सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले 2 गिरफ्तार

0
174

धौलपुर। राजस्थान में बीते ​कुछ दिनों से बड़ी संख्या में युवा सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो कर रहे है। इन युवाओं को सही राह दिखाने के लिए ऑपरेशन गार्जियंस चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन गॉर्जियस के तहत सरमथुरा और निहालगंज पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर और रोहित गोदारा को फॉलो कर रखा था।

गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर को कर रहा था फॉलो
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की सोशल मीडिया प्रोफाइल को एडिट कराने के बाद उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पहली कार्रवाई करते हुए थाने के सब इंस्पेक्टर केदारनाथ ने बताया कि कायस्थपाड़ा धौलपुर का रहने वाला युवक शेखर (24) पुत्र दिनेश चंद्र गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर को फॉलो करने के साथ उसकी पोस्टों को लाइक और शेयर कर रहा था। जिसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर गैंगस्टर की आईडी से अनफॉलो कराया गया है।

शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार
वहीं दूसरी कार्रवाई को लेकर सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर और रोहित गोदारा को फॉलो करने के मामले में प्रशिक्षु सीओ अंगद शर्मा ने झिरी गांव के युवक अमित जादौन को गिरफ्तार किया है। जो अपने सोशल मीडिया हैंडल से दोनों बदमाशों को लगातार फॉलो कर रहा था। भविष्य में दोनों आरोपियों को अपराधियों से दूर रहने की सलाह देते हुए उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।