राजस्थान में 60 हजार भर्तीयों की खुली राह, अब मिलेंगी 6 महीनों से इंतजार कर रहे युवाओं को सरकारी नौकरी

    0
    6230
    vasundhara-raje

    राजस्थान के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की ओर से खुश खबरी आई हैं। अब राजस्थान के युवाओं को छह माह से अटकी 60 हजार नौकरियां मिलने के रास्ते खुल गये है। स्पेशल बैकवर्ड कास्ट (एसबीसी) आरक्षण के कारण प्रदेश में पिछले 6 माह से अटकी करीब 60 हजार नौकरियों की राह खुल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एसबीसी की विवादित भर्तियों में फाइनली सलेक्टेड 1252 चयनितों को ज्वाइनिंग की मंजूरी दी है, लेकिन ये ज्वॉइनिंग राज्य सरकार द्वारा एसबीसी आरक्षण को बचाने के लिए लगाई गई एसएलपी के अधीन रहेगी।

    राज्य में 60 हजार भर्तियों को मिली सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी

    राजस्थान हाईकोर्ट ने 9 दिसंबर 2016 को एसबीसी के तहत पांच जातियों को दिए गए 5% आरक्षण को खत्म कर दिया था। इस आरक्षण को बचाने के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लगा रखी है। इस पर अभी फैसला आना बाकी है। ऐसे में भविष्य में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा तो इन चयनितों को राज्य सरकार को नौकरी से हटाना पड़ेगा। राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा ने 1252 एसबीसी अभ्यर्थियों की लिस्ट बतौर हलफनामे के साथ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करते हुए नियुक्ति के लिए आदेश की मांग रखी। शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्तियों पर मौखिक सहमति दे दी है, ऑफिशियल आदेश आना बाकी है। buybtc.in,rajpalace.com

    गुर्जर समाज के युवाओं को मिलेगा लाभ

    सभी 60 हजार नौकरियों में गुर्जर समाज के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सिर्फ एसबीसी के चयनित हो चुके 1252 युवाओं के लिए हैं। अभी तक की स्थिति के अनुसार बाकी नौकरियों में गुर्जरों को ओबीसी में माना जाएगा। इसके बाद सबकुछ सुप्रीम कोर्ट के एसएलपी पर दिए जाने वाले फैसले पर निर्भर करेगा। अगर एसबीसी को 5% आरक्षण अलग से दिया जाता है तो प्रदेश में कुल आरक्षण 54% हो जाता है। सुप्रीम कोर्ट खुद कई मामलों में कह चुका है कि कुल आरक्षण 50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

    प्रमुख भर्तियां कुल पद 

    स्कूल व्याख्याता भर्ती – 2015 13098
    सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती – 2016 6468
    तृतीय श्रेणी शिक्षण भर्ती (रीट से) 2016 15000
    पटवारी भर्ती – 2016 4400
    कनिष्ठ लेखाकार एवं भू-राजस्व भर्ती- 2013 3776
    कनिष्ठ लिपिक भर्ती – 2013 7571
    कॉलेज व्याख्याता भर्ती- 2014 1248
    ग्राम सेवक भर्ती- 3648
    प्रयोगशाला सहायक भर्ती 1896
    पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती 562
    जेल प्रहरी भर्ती 925
    पशुधन सहायक भर्ती 1585
    छात्रावास अधीक्षक भर्ती 300

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here