पुराने नोटों की हेराफेरी के आरोप में Allen group के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

    0
    2729
    Allen Institute

     

    इनकम टैक्स के 300 अधिकारियों ने गुरुवार को एलन कोचिंग समूह के राजस्थान समेत देशभर में 40 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। इनमें 27 ठिकाने राजस्थान में हैं। कार्रवाई दूसरे दिन भी चल रही है। शुक्रवार को अधिकारी एलन के लॉकर्स खोलेंगे। बता दें कि एलन समूह के देशभर के कई स्टेट्स में कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं।

    एलन कोचिंग संस्थान के राजस्थान में जयपुर, कोटा, सीकर, जोधपुर, उदयपुर समेत कई जिलों में कोचिंग इंस्टिट्यूट हैं। IT डिपार्टमेंट ने सुबह 7.30 बजे ऑपरेशन शुरू किया। चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, पूना आदि शहरों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कार्रवाई का मुख्य केंद्र कोटा स्थित तलवंडी में है। यहां एलन ग्रुप के ओनर्स के घर हैं। कार्रवाई के दौरान किसी को ना घर में आने दिया गया और ना ही बाहर निकलने दिया गया। जिन सेंटर्स पर केवल कोचिंग क्लासेज लगती हैं, वहां किसी प्रकार का काम प्रभावित नहीं हुआ है।

    रांची में सुबह 6 बजे से ऑपरेशन

    रांची के हरमू रोड स्थित एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के सेंटर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलाया। यहां सुबह 6:00 बजे से इनकम टैक्स की टीम ने इंस्टीट्यूट के कागजातों की छानबीन की। इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर अनुसंधान मयंक मिश्रा के नेतृत्व में सर्वे की कार्रवाई की गई।

    Also Read: Income Tax Raid on 40 Allen Coaching centers, 27 Centers in Rajasthan

    नोटबंदी के दौरान हुए ट्रांजैक्शंस की जांच

    इनकमटैक्स डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी कि नोटबंदी दौरान कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने भी पुराने नोटों की हेराफेरी की है। IT की टीम की नजर को बड़े कोचिंग संस्थानों पर भी बनी हुई थी। टीम ये जांच कर रही है कि नोटबंदी के बाद इंस्टीट्यूट की ओर से कितने पुराने नोट, किन-किन बैंकों में डिपॉजिट किए गए। एलन इंस्टीट्यूट के सेंटर हेड दीपक झा ने बताया कि यह रुटीन सर्च ऑपरेशन है और उनका सेंटर कैश में ट्रांजेक्शन नहीं करता है।

    कोटा से हुई थी एलन ग्रुप की शुरुआत

    एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत कोटा से हुई थी। शुरुआत में यहां इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग चलाई जाती थी। बाद में मेडिकल, आईआईटी, समेत सभी तरह के एग्जाम्स की कोचिंग यहां शुरू की गई। एलन ग्रुप के कोटा, जयपुर, जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में सेंटर हैं। दूसरे स्टेट्स के राज्यों में भी ग्रुप की ब्रांचेज हैं। ग्रुप की शुरुआत इसके डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी, छोटे भाई बृजेश माहेश्वरी ने इंजीनियरिंग करने के बाद की। बाद में दो और भाई गोविंद माहेश्वरी और राजेश माहेश्वरी भी जुड़ गए। अब ग्रुप का एनुअल बिजनेस कारोबार हजारों करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here