नूपुर शर्मा की हत्या करने आया पाकिस्तानी घुसपैठिया 20KM पैदल चला, बैग में मिली ये चीजें

    0
    267

    जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की ओर से पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए से पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है जो नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था। अभी तक की जांच में सामने आया है कि पाकिस्तानी नागरिक नूपुर शर्मा को मारने के लिए भारत आया था। 24 वर्षीय आरोपी रिजवान अशरफ पाकिस्तानी पंजाब के बहाऊद्दीन जिले का रहने वाला है। बीएसएफ की मुस्तैदी के चलते उसे हिंदूमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा में घुसते वक्त पकड़ा गया है।

    20 किमी चला पैदल, बदली 5 बसें
    श्रीगंगानगर पुलिस के दावों के अनुसार, पाक से बॉर्डर तक आने के लिए उसने 5 बसें बदली थीं। बॉर्डर पार करने के लिए 20KM तक पैदल चला। गूगल मैप के सहारे उसने यह दूरी तय की। नूपुर की हत्या का प्लान भी घुसपैठिए ने पाक में हुई मौलवियों की मीटिंग के बाद बनाया।

    यह था रिजवान का प्लान
    भारत में घुसने के बाद रिजवान श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाना चाहता था। अजमेर दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद उसका नूपुर शर्मा की हत्या करने का प्लान था। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के पास चाकू, खाने का सामान, नक्शे और धार्मिक किताबें बरामद की गई हैं।

    नूपुर शर्मा के बयान से आहत था रिजवान
    रिजवान अशरफ से हुई पूछताछ के बाद एसपी का कहना है कि उसका भारत में आने का मकसद नूपुर शर्मा की हत्या करना था। रिजवान ने सुरक्षा एजेंसी को बताया कि वह नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान के बाद से आहत था। मौलवियों की बैठक के बाद उसने भारत में घुसपैठ कर नूपुर शर्मा की हत्या करने की ठान ली थी।

    हत्या से पहले चढ़ाना चाहता था अजमेर दरगाह पर चादर
    अजमेर दरगाह के चिश्ती ने नुपुर शर्मा का ‘सर तन से जुदा’ करने की बात कही तो रिजवान चिश्ती पाकिस्तान से नूपुर शर्मा का सर कलम करने के लिए भारत आ गया। अजमेर दरगाह के एक नहीं बल्कि कई चिश्तियों ने नूपुर शर्मा के विरुद्ध जहर उगला, उनकी ह्त्या करने कर इनाम घोषित किया। हिंदुओं का आर्थिक बहिष्कार करने की बात कही तो पाकिस्तान का रिजवान चिश्ती भी नूपुर शर्मा की हत्या से पहले अजमेर दरगाह जाना चाहता था।