न देखें सोनिया गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने: क्यों कहा ऐसा नितिन गडकरी ने

0
975
india today conclave

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखने की सलाह दी है। ऐसा कहकर गडकरी ने सोनिया गांधी के उस बयान की ओर इशारा किया है जिसमें सोनिया ने 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का पूरी तरह से सफाया करने की बात कही थी। india today conclave

Read more: CM Raje demands Quick Action on the Rape case of 5-year old in Chittorgarh 

साथ ही कहा था, ‘मोदी का हाल भी अटलजी की तरह होगा।’ सोनिया गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस और भाजपा मं जुबानी जंग शुरू हो गई है। शुरूआत करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में जवाब दिया है कि सोनिया जी को मुंगेरी लाल की तरह सपने नहीं देखने चाहिए। india today conclave

बयान के आगे बढ़ते हुए गडकरी ने कहा, ‘सोनिया 2019 में चुनाव जीतने का दावा कर रही हैं, जबकि कांग्रेस लगातार हर राज्य में चुनाव हार रही है। विपक्ष में बैठकर नेता अक्सर ऐसे ही दावे करते हैं।

इससे पहले सोनिया गांधी ने कहा था, ‘मोदी सरकार के अच्छे दिन का नारा ‘शाइनिंग इंडिया’ के जैसा है। 2019 में होने वाले चुनाव का हाल भी शाइनिंग इंडिया के जैसा ही होगा। बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए और वह लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी है। भरोसा है कि अगले चुनाव में यूपीए की जीत होगी। india today conclave

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के कार्यक्रम में आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस की जीत हो सकती है, इस पर कहा कि ये मुंगेरीलाल के सपने की तरह है. एक के बाद एक कांग्रेस अपने राज्य गंवा रही है. जो काम कांग्रेस 50 साल में नहीं कर सकी, वो मोदी सरकार ने चार साल में कर दिया है.  जानिए 2019 में अपनी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त क्यों है बीजेपी. india today conclave

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here