नर्मदा बस हादसा : राजस्थान के 4 लोगों की मौत, तीन शहरों के हैंं मृतक

    0
    447

    जयपुर। मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरने से 13 यात्रियों की मौत हो गई। महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी। धार जिले के संजय सेतु ब्रिज से नदी में गिरी बस में 40 पैंसेंजर्स थे। इस हादसे में राजस्थान के भी चार लोगाें की जान गई है। नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बाकी शवों की तलाश की जा रही है। नदी से अब तक एक भी व्यक्ति जीवित या घायल नहीं निकाला जा सका है। बस को नदी से निकाल लिया गया है। बस में इंदौर और राजस्थान के जयपुर, उदयपुर के यात्री भी सवार थे।

    प्रदेश के इन लोगों की हुई मौत
    एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के चार मृतकों में चेतनराम जांगिड़ (27) गोविंदगढ़ (जयपुर), जगन्नाथ जोशी (77), सराड़ा (उदयपुर) और रुकमणी जोशी (65), ऋषभदेव (उदयपुर) और राजू मोर (44), रावतभाटा (चित्तौड़गढ़ ) का रहने वाला था।

    आर्थिक सहायता की घोषणा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। महाराष्ट्र की बस होने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घटना की जानकारी दी।