शहरी सरकार का बजट हुआ पेश, मेयर अशोक लाहोटी ने पढ़ा 1716 करोड़ का बजट भाषण, जाने कहां कितने होंगे खर्च?

0
1171

राजस्थान की राजधानी की शहरी सरकार यानि जयपुर नगर निगम का बजट गुरुवार को पारित हो गया। शहर सरकार के मुखिया मेयर अशोक लाहोटी ने नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में 1 हजार 716 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह बजट पिछले साल के बजट से 363 करोड़ 39 लाख रुपए ज्यादा है।

इससे पहले नगर निगम साधारण सभा की बैठक में शामिल होने कांग्रेस पार्षद धरना समाप्त कर सदन में पहुंचे। निर्दलीय पार्षद सुशील शर्मा ने इस अवसर पर ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनकर अनूठे तरीके से विरोध जताया।

साधारण सभा की बैठक में मेयर अशोक लाहोटी ने बजट प्रस्ताव पढ़ा। बजट प्रस्ताव के दौरान प्रतिपक्ष नेता गुलाम नबी ने टोका-टोकी की। उन्होंने कहा कि ‘बजट प्रस्ताव खड़े होकर पढ़ें’. हालांकि महापौर अशोक लाहोटी बजट भाषण पढ़ते रहे। उनहोंने अपने बजट प्रस्ताव में कचरा ट्रान्सफर स्टेशन के लिए 5 लाख रु. का प्रस्ताव रखा। सभी वार्ड में कचरा डिपो पक्का करने पर 5 लाख रुपए खर्च और कचरा परिवहन कार्य के लिए 5.68 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा।

जयपुर सरकार के बजट की महत्वपूर्ण बातें

  1. » बीओटी आधार पर 66 जगह बनेंगे सार्वजनिक शौचालय
  2. » 150 स्थानों पर सार्वजनिक मूत्रालयों का होगा निर्माण
  3. » कर्मचारी कल्याण के तहत 5 करोड़ की लागत से डिस्पेंसरी
  4. » स्वास्थ्य कर्मचारियों को वर्दी के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  5. » प्रोत्साहन राशि को भी 5 गुना बढ़ाकर किया 25 लाख रुपए
  6. » निगम हर जोन में 1 खेल का मैदान करेगा विकसित
  7. » 8 जोन में खर्च होंगे 8 करोड़ रुपए
  8. » शहर में रोजाना 700 मीट्रिक टन कचरे की प्रोसेसिंग होगी शुरू
  9. » वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लांगड़ियावास में पीपीपी मोड़ पर होगा तैयार
  10. » 700 एमटी कचरे से बन सकेगी 10 मेगावाट प्रति घंटा बिजली
  11. » शहर में नए पार्किंग प्रोजेक्ट तैयार करने का भी प्रस्ताव
  12. » सफाई व्यवस्था के लिए किराए पर लेंगे 60 फ्रंट एंड लोडर
  13. » फ्रंट एंड लोडर के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  14. » 55 डम्पर भी लिए जाएंगे किराए पर
  15. » 180 ट्रैक्टरमय हाइड्रोलिक ट्रॉली ली जाएगी किराए पर
  16. » तकरीबन 15 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान
  17. » प्रताप नगर का सेंट्रल पार्क बोगनबेलिया थीम पर होगा डेवलप
  18. » निगम की 150 पार्क में लगेंगे ओपन जिम
  19. » एरियल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म फायर ब्रिगेड खरीदी जाएगी
  20. » सड़क, नाली रखरखाव पर 90 करोड़ का प्रावधान
  21. » नई सड़क पर 110 करोड़ का प्रावधान
  22. » स्मार्ट सिटी पर महज 20 करोड़ की राशि का प्रावधान
  23. » उद्यान निर्माण 36 करोड़, शौचालय निर्माण 5 करोड़ 50 लाख
  24. » कब्रिस्तान के लिए 10 करोड़, वृक्षारोपण पर 6 करोड़ का प्रावधान
  25. » सीवर लाइन निर्माण के लिए 90 करोड़ का बजट में प्रावधान
  26. » बिजली के लिए 18 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 30 करोड़

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here