अनोखी लव स्टोरी! नाजनीन बनी नैंसी अपनाया हिंदुत्व, हिंदू युवक संग लिए 7 फेरे, मांग में भरा सिंदूर

    0
    169

    जयपुर। कहते है प्यार अंधा होता है। जब किसी को प्यार होता है तो ये ना तो उम्र देखता है ना ही धर्म। अपने दूसरे धर्म के लड़का या लड़की से प्यार करने कई किस्से पढ़े और सुने होगे। आज आपको एक ऐसी अनोखी लव स्टोरी बनाने जा रहे है। एक मुस्लिम युवती नाजनीन ने अपने प्यार को पाने के लिए सनातन धर्म स्वीकार करके हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी से शादी रचाई है सोशल मीडिया पर इस कपल की स्टोरी और फोटो खूब वायरल हो रही है। ये अनोखी लव स्टोरी एमपी के गुना की रहने वाली नाजनीन बानो और दीपक गोस्वामी की है। नाजनीन ने अपना नाम बदलकर नैंनी गोस्वामी रख लिया।

    टिकटॉक पर हुई मुलाकात
    नाजनीज बानो की मुलाकात अपने ही मोहल्ले के दीपक गोस्वामी से टिकटॉक पर हुई थी। जो प्यार में बदल गयी। दोनों की प्यार इतना परवान चढ़ा कि कुछ ही दिन बाद होने वाली शादी को दीपक ने तोड़ दिया और प्यार के ये पंछी घर से उड़ गए। नाजनीन बानों ने हिंदू धर्म को अपना लिया और फिर दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गये।

    प्यार के लिए अपना हिंदुत्व
    इससे पहले दीपक ने परिवार के लोगों को बताया था कि उसे एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो गयी है और वो लड़की हिंदू बनना चाहती है। जिसपर युवक के पिता ने चेतन सिंह राजपूत से बात की। जो खुद 6 महीने पहले ही मुस्लिम धर्म छोड़ा था और हिंदू धर्म अपनाया था। जिसके बाद गायत्री मंदिर में नाजनीन बानों ने सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया और अपना नाम नैंसी गोस्वामी रख लिया। दीपक के साथ सात फेरे लेकर नैंसी ने दीपक के नाम का सिंदूर लगाया और परिवार ने दोनों की खुश जीवन की प्रार्थना की।