एलडीसी भर्ती में एससी-एसटी कैंडिडेंट को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट

0
2057
LDC Recruitment

वसुन्धरा सरकार ने अपने कार्यकाल में एसटी—एससी कैंडिडेंट एक और बड़ी सौगात दी है। अब लिपिक भर्ती परीक्षा (एलडीसी) में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है। लिपिक संवर्ग की फेज चरण व द्वितिय चरण की परीक्षाओं में यह छूट दी गई है। इन सभी अभ्यर्थियों को सचिवालय लिपिक, लिपिक ग्रेड II, आशु लिपिक, कनिष्ठ सहायक में रियायत मिलेगी।

सेवा नियमों में हुआ संशोधन

राज्य सरकार ने लाभ देने के लिए राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवा नियम, राजस्थान लोक सेवा आयोग—लिपिक वर्गीय और अधीनस्थ सेवा— नियम तथा विनियम और राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा नियमों में संशोधन किया है।

Read More: मुख्यमंत्री राजे का चित्तौड़गढ़ दौरा.. निम्बाहेड़ा को मिली ये बड़ी सौगातें

यह है नया आदेश LDC Recruitment

आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि प्रथम फेज में निर्धारित न्यूनतम अंक 40 फीसदी तय है। परीक्षा के द्वितीय फेज में बैठने के लिए अंक सभी तरह की भर्ती परीक्षा में लागू है। सरकार ने अब इसमें भी एससी—एसटी वर्ग को पांच प्रतिशत अंकों की छूट दे दी है। LDC Recruitment

द्वितीय चरण की परीक्षा में न्यूनतम 36 फीसदी अंक हैं। इसमें भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 फीसदी अंकों की छूट मिलेगी। अंकों की छूट प्रत्येक प्रश्नपत्र में दी जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए नियमों में कोई संशोधन नहीं किया गया है और वह सभी यथावत बने रहेंगे। LDC Recruitment

11 हजार पदों पर निकली है लिपिक भर्ती LDC Recruitment

हाल ही में राजस्थान सरकार ने लिपिक ग्रेड 2/ कनिष्ठ सहायक के 11 हजार 255 पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन 10 मई से किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून रात 12 बजे तक है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी के बाद इसी साल सितंबर में लिपिक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा का आयोजन संभावित है। आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। पिछले 3 सालों में लिपिक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं होने से सभी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here