मुख्यमंत्री राजे का चित्तौड़गढ़ दौरा.. निम्बाहेड़ा को मिली ये बड़ी सौगातें

0
1400
Announcements in Chittorgarh

हाल ही में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चित्तौड़गढ़ जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहीं। इस 15 से 18 अप्रैल तक चले मुख्यमंत्री के इस दौरे में उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार जाकर लोगों से संवाद किया। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री को बताई, राजे ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया साथ ही जिले के लोगों को कई बड़ी सौगातें भी दी।

अपने चार दिवसीय दौरे के अंतिम चित्तौड़गढ़ के नगर परिषद सभागार में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने प्रदेश के हर वर्ग के हित में कदम उठाए हैं। पिछले साढ़े 4 साल में प्रदेश में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने 50 साल में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि 30 लाख किसानों का करीब 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ करने जैसे ऐतिहासिक कार्य राज्य सरकार ने किए हैं।

सीएम राजे ने कहा कि लघु एवं सीमान्त कृषकों के अलावा दूसरे किसानों के भी कृषि जोत अनुपात में ऋण माफ किए जा रहे हैं। प्रदेश में पहली बार कृषक ऋण राहत आयोग गठित हुआ है, जो किसानों की समस्याएं सुनकर उन्हें राहत प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले किसानों की दुर्घटना में मौत पर महज 50 हजार रुपए का क्लेम मिलता था, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है।

Read More: कांग्रेस की साजिश का पर्दाफाश, माफी मांगें राहुल: मुख्यमंत्री राजे

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख लोगों का हुआ निःशुल्क इलाज

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के करीब 20 लाख लोगों का निःशुल्क इलाज हुआ है। चित्तौड़गढ़ जिले के साढ़े 22 हजार लोग इस योजना से लाभांवित हुए। इस योजना के आने के बाद गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज मिल रहा है। प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार हुए हैं। फीडर सुधार वीसीआर की राशि महज 10 प्रतिशत की गई है। जनसंवाद में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजश्री, वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार, उज्जवला योजना आदि से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव नजर आने लगा है।

Announcements in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में पिछले साढ़े 4 साल में हुए 5 हजार 500 करोड़ रूपए के विकास कार्य

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में हमारी सरकार ने करीब 5 हजार 500 करोड़ रूपए के विकास कार्य पिछले साढ़े 4 साल में कराए हैं, जबकि पिछली सरकार के पूरे 5 साल में सिर्फ ढाई हजार करोड़ रुपए जिले के विकास कार्यों पर खर्च हुए थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में करीब साढ़े 5 हजार स्कूल क्रमोन्नत हुए हैं। Announcements in Chittorgarh

इनमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 विद्यालय क्रमोन्नत हो चुके हैं तथा 10 मॉडल स्कूल खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि 19 ग्राम पंचायतों में 8 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण गौरव पथ बनाए गए हैं। जनसंवाद के दौरान गिलूण्ड-शम्भूपुरा एमडीआर सड़क बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए नई डीपीआर बनाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण मंत्री को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए विधायकों को 15 किमी तक मिसिंग लिंक सड़कें दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने वितरित किए लैपटॉप, स्कूटी और चैक, गोरा बादल के पैनोरमा का किया अनावरण Announcements in Chittorgarh

सीएम राजे ने चित्तौड़गढ में जनसंवाद कार्यक्रम से पूर्व निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं के अन्तर्गत श्रमिक मृतक आश्रित चन्देरिया निवासी नसीम को पांच लाख तथा कस्मोर निवासी कमला को 2 लाख रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे। उन्होंने विभिन्न दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्टकेन, श्रवण यंत्र तथा एमएसआईटी किट, मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी व लैपटॉप तथा सहकारिता योजनाओं के तहत चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से चार महिलाओं को भी चैक सौंपे। Announcements in Chittorgarh

इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस ग्राउण्ड में वीर योद्धा गोरा बादल के पैनोरमा निर्माण के लिए विभिन्न समाजों की ओर से प्रदान की गई शिलाओं का पूजन किया और शिलान्यास पट्ट का अनावरण किया। मुख्यमंत्री राजे ने जनसंवाद के बाद चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की सराहना भी की। Announcements in Chitto rgarh

सीएम राजे ने निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र को दी बड़ी सौगातें

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें दी। निम्बाहेड़ा में छोटी खदानों में भरे हुए पानी को ऊंचे तालाब में लाकर समुचित उपयोग के लिए योजना बनाई जाएगी। निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में एग्रो ट्रेड टॉवर निर्माण के लिए 13 करोड़ 70 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। बसेड़ा लोअर तालाब व इसकी नहरों के जीर्णाद्धार के लिए 3 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। Announcements in Chittorgarh

Read More: पैसा भी जनता का, सरकार भी जनता की, इसलिए खर्च भी जनता के विकास पर

निम्बाहेड़ा में भविष्य में राज्य सरकार द्वारा बनाए गए उपनियम 2017 के अनुसार भवन निर्माण एवं अन्य दरें लागू की जाकर राहत प्रदान की गई है। निम्बाहेड़ा राजकीय चिकित्सालय में नैत्र शल्य चिकित्सा के लिए ऑपरेशन थियेटर निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री राजे ने सौगातें देते हुए कहा कि निम्बाहेड़ा राजकीय महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र और समाज शास्त्र संकाय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि निम्बाहेड़ा में राजस्व अपील अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर न्यायालय का कैंप कोर्ट लगाया जाएगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here