प्रदेश में बदला मानसून का मिजाज, इन जिलों में हो सकती बारिश

    0
    529

    जयपुर। राजस्थान में मानसून के दूूसरे दौर की बारिश का पूर्वानुमान लगतार बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी के पास नया दबाव क्षेत्र बनने से मानसून बारिश का थमा हुआ चक्र दोबारा शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान मानसूनी गतिविधियों में फिर तेजी आने लगेगी। मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश कुछ जिलो में भारी बारिश के संकेत है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मंगलवार व बुधवार को उदयपुर और कोटा के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश ही हो सकेगी।

    इन जिलों में होगी बरसात
    मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़़, उदयपुर, झालावाड़ व टोंक में बरसात की संभावना है। बरसात की गतिविधियां 18 अगस्त से शुरू होगी। करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा तथा पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू, नागौर व पाली जिलों में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन व हल्की बरसात हो सकती है। डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here