पहले CI पिता ने सुसाइड किया, अब बेटे ने दी जान, पुलिस महकमा भी सकते में

    0
    801

    जयपुर। राजस्थान के चर्चित सीआई के सुसाइड मामले में अब बेटे ने सुसाइड कर लिया है। एक साल पहले चूरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाना परिसर में आत्महत्या करने वाले थानाप्रभारी पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई के नाबालिग बेटे ने भी घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद न सिर्फ विष्णुदत्त का परिवार ही नहीं पुलिस महकमा भी सकते में है।

    बाथरूम में पंखे से लगाई फांसी
    मई 2020 में राजगढ़ थाने के एसएचओ विष्णुदत्त बिश्नोई ने सुसाइड कर लिया था। मंगलवार को विष्णुदत्त के लाड़ले बेटे लक्ष्य ने भी बाथरूम में लगे पंखे से फांसी लगा ली। सूचना पर पड़ोसियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर विश्नोई के बेटे को फंदे से नीचे उतारकर उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद इलाके में मातम पसर गया।

    चल रही है सीबीआई जांच
    परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके बेटे ने अपने जीवन को समाप्त कर लिया है। वह 11वीं क्लास में पढ़ता था। पढ़ाई में होशियार होने के साथ ही काफी मिलनसार भी था। फिलहाल अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विष्णु दत्त की मौत के बाद से सीबीआई जांच चल रही है। इस मामले में विधायक कृष्णा पूनिया पर गंभीर आरोप लगे थे, ऐसे में जांच सीबीआई को दी गई। अब तक सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here