राजस्थान में दोबारा एक्टिव हुआ मानसून, उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश का अलर्ट

    0
    565

    जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। तेज गर्मी के बाद एक बार फिर विभिन्न जगहों पर मेघ मेहरबान हुए। राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई। इस बारिश का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ, जिन्होंने मूंगफली, बाजरा, मूंग की फसलों की बुवाई कर रखी है।

    ‘कोहरे’ में लिपटा करौली, काले घने बादल छाए
    वहीं, करौली जिले व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह कोहरे का असर देखने को मिला। एनएच 11बी समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर धीमी गति से निकलते देखा गया। हालांकि 9 बजे तक कोहरे का असर कम हो गया।

    इन जिलों में बारिश की संभावना
    मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोडगढ़़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर,सिरोही, टोंक व उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमकने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। इनमें भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में भारी बरसात हो सकती है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here