तालिबान राज से चरमराई कोटा-हाड़ौती की अर्थव्यवस्था, 2000 करोड़ का स्टोन कारोबार प्रभावित

    0
    552

    जयपुर। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का असर दुनियाभर में सभी कारोबार पर पड़ रहा है। तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने का सीधा असर कोटा-हाड़ौती के स्टोन कारोबार पर पड़ रहा है। अफगानिस्तान में हाड़ौती से बड़ी मात्रा में कोटा स्टोन और सैंड स्टोन का निर्यात होता था। वह पूरी तरह से ठप हो गया है। हाड़ौती संभाग में बड़े स्तर पर कोटा स्टोन और सैंड स्टोन का कारोबार अफगानिस्तान से जुड़ा है।

    600 ये 800 कंटनेर बीच में अटके
    हाड़ौती-कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन और उपाध्यक्ष पदम जैन ने बताया है कि करीब 2000 करोड़ के पत्थर निर्यात का काम एकदम ठप पड़ गया है। कोटा संभाग से कोटा स्टोन और सैंड स्टोन के कंटेनर यहां से अफगान और खाडी देशों में निर्यात के लिए गुजरात कांडला बंदरगाह को जाते हैं। कांडला बंदरगाह पर करीब 600 से 800 कंटनेर खड़े हैं। कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन का कहना है कि अफगानिस्तान में भेजे गए, कई व्यापारियों के माल का पेमेंट भी फिलहाल अटक गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here