नंदिता करेगी ‘मिस इंडिया खादी 2017’ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व

    0
    992
    MISS INDIA KHADI

    हाल ही में पड़ोसी राज्य हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर  देश और राज्य को गौरवान्वित किया। अब हरियाणा के पड़ोसी राज्य राजस्थान की बेटी नंदिता तिवारी ‘मिस इंडिया खादी 2017’ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। दरअसल, दिल्ली में 30 दिसंबर को अखिल भारतीय सौन्दर्य प्रतियोगिता ‘मिस इण्डिया खादी 2017’ का फिनाले आयोजित किया जाएगा। जहां खादी को बढ़ावा देने के लिए देश की सुंदरियां रैंप पर उतरेंगी। प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया खादी राजस्थान-2017 की विनर नंदिता तिवारी करेंगी।

    सभी राज्यों की विजेता करेंगी प्रतियोगिता के फिनाले में प्रतिनिधित्व

    ‘मिस इंडिया खादी 2017’ प्रतियोगता में हर राज्य की विजेता मिस इंडिया खादी के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। बता दें कि सिंतबर में जयपुर शहर स्थित मानसरोवर के एक होटल में मिस इंडिया खादी राजस्थान का फिनाले आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश की 28 फाइनलिस्ट ने अपने टैलेंट से दावेदारी पेश की थी, जिसमें नंदिता तिवारी ने अपनी फैशन स्टाइल, स्टेटमेंट और ब्यूटी से सभी प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर में पछाड़ते हुए मिस इंडिया खादी राजस्थान का खिताब अपने नाम किया था।

    प्रतियोगिता के जरिए खादी को ग्लैमर से जोड़ने की कोशिश MISS INDIA KHADI

    नंदिता तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने आगे कहा कि मिस इंडिया खादी बनना ही अभी उनका पहला लक्ष्य है। नंदिता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस प्रतियोगिता के माध्यम से खादी को ग्लैमर से जोड़ने की एक अच्छी मुहीम बताया है। उन्होंने आगे कहा कि इससे खादी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिलेगी। वे इस प्रतियोगिता के बाद समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करना चाहेंगी और खासकर बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहती है।

    बता दें कि भारत सरकार के खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा मिस इण्डिया खादी फाउण्डेशन के तत्ववावधान में आयोजित हुई अखिल भारतीय सौन्दर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया खादी 2017 के राजस्थान आॅडिशन में नंदिता तिवारी के अलावा फर्स्ट रनरअप अचल रथ व सैकंड रनरअप मीनल शर्मा रही थी। MISS INDIA KHADI

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here