राम मंदिर जैसा ही बनाया जाएगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन: रेल राज्यमंत्री

    0
    735
    ram mandir ayodhya

    अब उत्तरप्रदेश के अयोध्या रेलवे स्टेशन को भी राम मंदिर की तर्ज पर बनाने की कवायत शुरू होने जा रही है। रेलवे स्टेशन का आगामी दिनों में तैयार होने वाला ढांचा हूबहू अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर जैसा ही होगा। हाल में 210 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने अयोध्या में पहुंचे रेलवे के राज्यमंत्री और संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यह घोषणा की। उन्होंने जानकारी दी कि अयोध्या का जितना महत्व है उस हिसाब से उसका रेलवे स्टेशन नहीं है। इसलिए जल्द ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के ढांचे जैसा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। Ram Mandir

    अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सिन्हा ने कहा कि ‘अयोध्या को इतना विकसित किया जाएगा कि देश के कोने से कोई भी आए तो वह गर्व महसूस करे। विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर का जैसा डिजाइन बनाया है, ठीक वैसा ही रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा। अयोध्या को ऐसा बनाया जाएगा कि देश के हर कोने से रेलगाड़ी अयोध्या आए। इसका इंतजाम भारत सरकार करेगी।’

    Read More: Super 30: Hrithik Roshan’s Transformation as a Paapadwala will Shock you

    इससे पहले ​मनोज सिन्हा ने अयोध्या और फैजाबैद रेलवे स्टेशनों पर कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया और कई विकास योजनाओं का ऐलान किया। 80 करोड़ की लागत से अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के साथ ही प्रस्तावित रेलवे के मॉडल भवन को लोगों के बीच पेश किया। इस दौरान उन्होंने फैजाबाद से मुंबई के लिए चलने वाली साकेत एक्सप्रेस को अब चार दिन मुंबई के लिए चलाने की बात भी कही। Ram Mandir

    अपनी योजनाओं के बारे में सिन्हा ने बताया कि सरकार अयोध्या और फैजाबाद के स्टेशनों पर काफी काम करवा रही है। अकबरपुर, फैजाबाद, बाराबंकी की रेलवे लाइन को डबल लेन और उसके विद्युतीकरण पर 1116 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here