राजस्थान उपचुनाव 2019: शांतिपूर्ण मतदान, वोटिंग के दौरान आमने-सामने हुए प्रत्याशी

    0
    513

    जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर और झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। दोनों जिलों के 525 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। खींवसर के मुकाबले मंडावा के ग्रामीण इलाकों में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह अधिक देखने को मिला। खींवसर में 266 और मंडावा उपचुनाव को लेकर 259 बूथों पर वोटिंग जारी है। मतदान के 2 दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को निर्वाचन विभाग उपचुनाव के नतीजे घोषित करेगा। निर्वाचन विभाग के अनुसार उपचुनाव के लिए दोनों जगह मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक जारी है।

    वोटिंग के दौरान आमने-सामने हुए प्रत्याशी
    खींवसर में हो रही वोटिंग के दौरान एक शानदार नजारा देखने को मिला। दरअसल, यहां एक वोटिंग केंद्र के बाहर खींवसर सीट के दो प्रबल दावेदार कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा और भाजपा समर्थित रालोपा प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का आमना-सामना हो गया। खींवसर के कुचेरा क्षेत्र के एक वोटिंग केंद्र पर जब ये दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हुए तो दोनों ने मुस्कराकर हाथ मिलाया और एक-दूसरे का अभिवादन किया।

    मंडावा में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान पर
    मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी, भाजपा की सुशीला सीगड़ा सहित कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जहां मुख्य मुकाबला इन दोनों महिला प्रत्याशियों में नजर आ रहा है। जबकि खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा तथा रालोपा उम्मीदवार नारायण बेनीवाल सहित कुल तीन प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    मंडावा में अब तक सिर्फ एक बार जीती भाजपा
    मंडावा में 1952 से लेकर अब तक हुए चुनावों में भाजपा मोदी लहर के बीच सिर्फ एक बार 2018 में ही विधानसभा चुनाव जीती है। लोकसभा चुनावों में भी जीत दर्ज कराई थी। इस सीट पर विकास बड़ा चुनावी मुद्दा है, लेकिन कर्मचारियों के तबादले भी इस समय मुद्दा बन गए हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here