
जयपुर। राजस्थान में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है। अशोक गहलोत सरकार के राज में प्रदेश में अपराधिक घटनाएं अपने चरम पर पहुंच गई है। अपने पति और चार बच्चों का गला काटने वाली महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वहीं एक अन्य मामले में जयपुर में पति और पत्नी का किडनैप करने का मामला सामने आया है। लड़की के भाई को उनकी लव मैरिज पसंद नहीं आई थी।
ऑनर किलिंग के लिए पति-पत्नी का किडनैप
जयपुर में लव मैरिज के 10 दिन बाद ही पति पत्नी का किडनैप करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, महिला के भाई ने ही लव मैरिज से नाराज होकर किडनैपिंग की प्लानिंग की थी। प्लान के रविवार दोपहर को दो गाड़ियों में दोनों को किडनैप किया गया। पुलिस ने संभावना जताई कि ऑनर किलिंग के लिए दोनों का किडनैप किया गया था।
मुख्य आरोपी सहित पांच लोग अरेस्ट
पुलिस टीमों ने किडनैप पति पत्नी को अलग अलग जगह से छुड़वाया है। हरमाड़ा थाना पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही फरार साथियों की तलाश कर रही है।
पति, 4 बच्चों का गला काटने वाली महिला-प्रेमी को उम्रकैद
अलवर शहर शिवाजी पार्क में 6 साल पहले हुए खौफनाक हत्याकांड में मंगलवार को फैसला आ गया है। अपर जिला और सेशन कोर्ट-2 ने महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दरअसल, 2 अक्टूबर 2017 को महिला आरोपी और ताइक्वांडो कोच संतोष उर्फ संध्या शर्मा ने अपने प्रेमी हनुमान के साथ मिलकर अपने पति, 3 बेटे और भतीजे की हत्या करवा दी थी। इस हत्याकांड में हनुमान ने अपने दो साथी कपिल और दीपक के साथ मिलकर संतोष के सामने ही सभी के गले काट दिए थे।