कोटा का फ़ूड फेस्टिवल: जानिए क्या है ख़ास

0
1092
Kota Food Festival
Kota Food Festival

लजीज़ व्यंजनों का स्वाद अगर चखना है तो राजस्थान में कोटा का फूड फेस्टिवल इस समय की सबसे शानदार जगह है। कोटा फूड फेस्टिवल आज शनिवार से शुरू हो रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस फूड फेस्टिवल में कोटा शहर के लज्जतदार व्यंजनों का लुफत उठाने का मौका उठाया जा सकता है। Kota Food Festival

राजस्थान ट्यूरिज्म और परिंदो का सफर द्वारा आयोजित यह फेस्टिवल कोटा शहर में पहली बार हो रहा है। कोटा फूड फे​स्टिवल किशोर सागर तालाब के पास कोटा आर्ट गैलरी के सामने की तरफ आयोजित हो रहा है। यहां राजस्थान के विभिन्न तरह के पारम्परिक और अन्य तरह के पकवान एक ही छत के नीचे देखने और खाने का मौका मिलेगा। कई होटलों और रेस्टोरेंट्स ने कोटा फूड फेस्टिवल में हिस्सा लिया है।

Read More: http://rajasthantruths.com/rahul-gandhi-potato-gold/

कोटा फूड फेस्टिवल का आयोजन आज से शुरू हो गया है। शनिवार 2 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह हुआ है। वहीं दोपहर 3 से 5 बजे तक पोप म्यूजिक का बैंड परफॉर्मेंश किया जाना है। शाम को 6 बजे से पोयटी, किंड्स् फैशन शो और बैंड परफॉर्मेंश का कार्यक्रम है।

रविवार के रंगीन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होने हैं। इस दौरान फैंसी डेस कॉम्पिटिशन, फूड वॉक, पनिहारी फॉक नृत्य और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। रात 10 बजे कार्यक्रम के समापन की घोषणा की जाएगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here