मुख्यमंत्री राजे : प्रदेशवासियों के लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे नही हटेंगे, तीसरे दिन भी किसानों ने किया सीएम का आभार व्यक्त

0
2991

राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बिजली की बढ़ी दरे कम करने के बाद प्रदेश भर के किसानों की और से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जा रहा हैं। बुधवार को किसानों ने लगातार तीसरे दिन मुख्यमंत्री राजे का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूराने मुख्यमंत्री निवास 8 सिविल लाइंस ने हजारों की तादात में किसान पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को किसान मोर्चा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष केशुलाल तथा प्रदेश महामंत्री कैलाश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीर-कमान भेंट कर किसानों को दी गई राहतों के लिए उनका अभिनन्दन किया।

मर्द हो ता सामने आओं, पीछे से गाली -गलौच क्यों करते हो

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को विरोधियों को जमकर निशाने पर लिया। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि बहु बेटियों की इज्जत की बात करने वाले इस कलयुग में पीछे खड़े होकर महिलाओं के खिलाफ गाली गलौज करते रहते हैं। ऐसे लोगों को ललकारते हुए सीएम ने कहा कि कोई मर्द है तो सामने आए। वे सोचते है कि दूर से ऐसा करने से किसी को पता नहीं चलेगा। लेकिन ऊपर वाला सब देख रहा है।

राजस्थान के लिए जान हाज़िर, पीछे नही हटेंगे

प्रदेश भर से आए किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमें जो स्नेह और जो साथ दिया है उसे हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमें जान भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। प्रदेशवासियों के स्नेह से हमें ऊर्जा मिलती है और दोगुने उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है।

हमने समझी किसानों की तकलीफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की तकलीफ को समझते हुए हमने कृषि बिजली की दरों में कमी करते हुए इसका अतिरिक्त भार अपने ऊपर लिया है। किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि जन सहभागिता से लागू की गई योजनाओं के कारण ही प्रदेश में हुए विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए मिसाल बने हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना देश की सबसे अच्छी योजना है। वहीं राजस्थान राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पोस मशीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।

लड़ाने और भ्रमित करने वालों से बचे प्रदेशवासी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है जो विकास से ध्यान हटाने के लिए हमें लड़ाने और भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेशवासी अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तभी 36 की 36 कौम अपने पैरों पर खड़ी होंगी और देश भर में राज्य का नाम रोशन होगा।

जनता और सरकार के बीच नहीं हो खाई

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि जनता और सरकार के बीच कोई खाई नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आप अपनी परेशानी बताएंगे तो वह बात मुझ तक जरूर पहुंचेगी। हमारी सरकार सिर्फ आपकी तकलीफें दूर करने के लिए है। आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here