3497 जूनियर अकाउंटेंट एवं 279 तहसील राजस्व लेखाकारों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ

    0
    1341
    junior-accountant

    सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर कोर्ट के गलियारें से आई है। प्रदेश में 3497 जूनियर अकाउंटेंट और 279 तहसील राजस्व लेखाकार जल्द मिल सकेंगे। इन पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 के संशोधित परिणामों की बुधवार रात को घोषणा की गई है।

    आयोग राज्य सरकार को भेजेगा चयनिय अभ्यर्थिओं के नाम

    2013 में हुई जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती सें संबंधित अभ्यर्थियों को कोर्ट ने राहत देते हुए 2017 में आये परिणाम की पालना करने के कार्मिक विभाग को आदेश दिये है। कोर्ट ने नवीनतम परिणाम जारी होने के बाद लगी अर्जी पर यह निर्देश दिए है। आयोग ने एसबीसी आरक्षण के संबंध में कोर्ट के आदेश के बाद कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसरण में यह परिणाम जारी किया। आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार ने संकेत दिए हैं कि आगामी कुछ दिन में ही चयनित अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार को भेजे जा सकेंगे। आयोग के वेबसाइट पर विस्तृत परीक्षा परिणाम कट ऑफ मार्क्स उपलब्ध कराए गए हैं।

    एसबीसी आरक्षण की अनुपालना के तहत जारी हुआ संशोधित परिणाम

    आयोग ने जूनियर अकाउंटेंट के 3497 और तहसील राजस्व लेखाकार के 279 अभ्यर्थियों के रोल नंबर योग्यता क्रम जारी किए हैं। आयोग के सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार आयोग द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2013 का नवीनतम परिणाम 16 मई 2017 को घोषित किया था। अब एसबीसी आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय की अनुपालना में कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसरण में परिणाम जारी किया जा रहा है।

    भर्ती परिणाम को लेकर लगाई थी रिट

    हाईकोर्ट के न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर ने जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2013 की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए दायर की गई एक रिट याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। अगली सुनवाई 19 जून को होगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here