वसुंधरा राजे के लगातार दौरे: जानिए क्या है मायने

0
1448
Vasundhara Raje jansamvad

राजस्थान की मुख्यमंत्री Vasundhara Raje पिछले कुछ समय से लगातार दौरा कर रही है। सीएम हाल ही में अजमेर, अलवर और नई दिल्ली दौरे पर थी। इससे पहले राजे कोटा, बूंदी और बारां जिलों के दौरे पर थी। मुख्यमंत्री राजे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आमजन की समस्या का समाधान कर रही है। राजे इन दिनों झुंझुनूं जिले के दौरे पर है। जहां वे जिले के विधानसभा क्षेत्रवार जनसंवाद कर रही है। वे यहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगी। मुख्यमंत्री के लगातार दौरे के कई मायने हैं आइये जानते हैं…

झुंझुनूं जिले में जल्द होंगे 910 करोड़ की लागत के विकास कार्य

मुख्यमंत्री Vasundhara Raje ने अपने दौरे पर पहले दिन घोषणा करते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले में 910 करोड़ रुपए के सड़क विकास कार्य जल्द ही करवाए जाएंगे। राजे ने 164 करोड़ रुपए की लागत से राजगढ़ वाया पिलानी हरियाणा सीमा तक 54 किलोमीटर लंबाई वाली सड़क के दोहरीकरण की भी घोषणा की है। यहां पिछले 50 साल से इस सड़क के दोहरीकरण की मांग की जा रही है, जिसे पूरा कर सीएम राजे ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ही सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान से फोन पर बात कर अतिशीघ्र निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

पिलानी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम राजे ने की यह घोषणाएं

vasundhara raje

सीएम राजे ने अपने दो दिवसीय झुंझुनूं जिले के दौरे के पहले दिन पिलानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जिले में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने झुंझुनूं से चिड़ावा तक 45 करोड़ रुपए की लागत से करीब 32 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण और 116.31 करोड़ की लागत से करीब 28 किलोमीटर लंबी फतेहपुर-झुंझुनूं दो लेन सड़क निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीकर-झुंझुनूं तथा चिड़ावा-लुहारू तक 401.47 करोड़़ की लागत से 95 किमी फोर लेन सड़क, 23 करोड़ की लागत से 13 किमी खेतड़ी-सिंघाना सड़क, 4 करोड़ की लागत से 5 किमी संगीरा सर्किल से मोड़ा पहाड़ रोड, 10 करोड़ की लागत से 19 किमी मण्डावा-बिसाऊ सड़क, 3 करोड़ की लागत से 7 किमी मलसीसर-मंड्रेला सड़क, 4 करोड़ की लागत से 3 किमी पिलानी बाईपास का जल्द निर्माण कार्य करवाया जाएगा। सीएम राजे ने आगे कहा कि 37.41 करोड़ की लागत से 65 किमी ग्रामीण गौरव पथ तृतीय फेज के 65 काम, 29 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त सड़कों के 165 किमी के सुदृढ़ीकरण तथा पीएमजीएसवाई योजना में 73 करोड़ की लागत के 112 किमी सड़कों के अपग्रेडेशन के काम करवाए जाएंगे।

Vasundhara Raje ने पिलानी में अन्नपूर्णा रसोई योजना का शुभारंभ किया

सीएम राजे ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पिलानी में दो अन्नपूर्णा रसोई वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। राजे सरकार की इस योजना के तहत इन वैनों के जरिए आमजन को 8 रुपए में भरपेट पौष्टिक भोजन और 5 रुपए में नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि इन वैनों को हॉस्पिटल आदि ऐसे स्थानों के पास खड़ा किया जाए जहां जरूरतमंद लोगों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है।

पिलानी के देवरोड ग्राम पंचायत स्कूल में विज्ञान संकाय को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देवरोड ग्राम पंचायत के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में साइंस स्ट्रीम की क्लास शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजे ने जनसुनवाई के दौरान बुढाणिया का बास और सेढू की ढाणी राजस्व गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां पांथड़िया गांव के लोगों की मांग पर पांच महीने से चल रही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नया ट्यूबवेल बनाने की भी मंजूरी दे दी है।

आज उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद करेंगी सीएम Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने झुंझुनूं दौरे के दूसरे दिन आज उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद करेगी। राजे यहां विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से एक एक करके जनसंवाद करेगी। सीएम यहां उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का भी फीडबैक लेगी। साथ ही वे पार्टी पदाधिकारियों से भी फीडबैक लेगी। अभिनंदन मैरिज गार्डन में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। मुख्यमंत्री राजे के इस तरह विधानसभा क्षेत्रवार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्या का शीघ्र समाधान करने को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य का सीएम इस तरह विधानसभा क्षेत्रवार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्याओं का निराकरण कर रही है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here