जनधन खातों में जमा दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपये पर, पंद्रह दिन में निकाले 3285 करोड़

0
925

नोटबंदी के 45 दिन में जनधन खातों में सबसे ज्यादा कालेधन को जमाकर करके सफेद किया गया। इस दौरान जमा दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि इसके चलते कर विभाग ऐसी जमाओं के बारे में सूचना जुटा रहा है। इसके अलावा कर विभाग के पास 4.86 लाख खातों में की गई छोटी 30,000 से 50,000 रुपये की जमा राशि के भी आंकड़े हैं। इन खातों में कुल जमा 2,000 करोड़ रुपये है। 10 नवंबर से 23 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल 41,523 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई। वहीं 9 नवंबर तक इन खातों में 45,637 करोड़ रुपये जमा थे।

इस तरह जनधन खातों में कुल जमा 87,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं, 15 दिन में जनधन खातों से 3285 करोड़ रुपयों की निकासी भी हुई हैं। अधिकारी ने कहा, “जनधन खातों पर मिली सभी सूचना की जांच की जा रही है। यदि यह पाया गया कि इन खातों में जमा किसी और व्यक्ति की है तो उचित समय पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद पहले सप्ताह में जनधन खातों में 20,224 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई। हालांकि, बाद में जमा में उल्लेखनीय गिरावट आई। नोटबंदी के बाद से देशभर के जनधन खातों में काले धन के कुबेरों ने अपने पैसों को सफेद करने के चक्कर में जमकर पैसा जमा किया। हालांकि इसपर सरकार की नजर हैं और ऐसे लोगों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा।

10 से 23 दिसंबर के बीच जनधन खातों में जमा हुए 41,523 करोड़…

  • आयकर विभाग के पास 4.86 लाख खातों में की गई छोटी 30,000 से 50,000 रुपए की जमा राशि के भी आंकड़े हैं।
  • इन खातों में कुल जमा राशि 2,000 करोड़ रुपए है।
  • 10 नवंबर से 23 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल 41,523 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाई गई।
  • वहीं 9 नवंबर तक इन खातों में 45,637 करोड़ रुपए ही जमा थे।
  • इस तरह जनधन खातों में कुल जमा राशि 87,100 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंच गई।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here