
राजस्थान में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए राहत की खबर आई हैं। जयपुर मेट्रों में नौकरी करने का सपना देख रहे बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी हैं। जयपुर मेट्रों रेल कॉर्पोरेशन बुधवार से नई भर्तियां शुरू करने जा रही हैं। मेट्रो में 45 पदों पर तत्काल प्रभाव से भर्तियां करने के लिए जयपुर मेट्रो की वेबसाइट पर इसकी शुरूआत कर दी गई है और बुधवार सो ही ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
जेएमआरसी इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें स्टेशन कन्ट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर के 16 पद, जेईएन सिविल के 6 पद, जेईएन इलेक्ट्रॉनिक्स का 1 पद, जेईएन मेकेनिकल का 1 पद, जेईएन इलेक्ट्रिकल के 4 पद, जूनियर एकाउन्टेंट का 1 पद, कस्टमर रिलेशन्स एसिस्टेंट के 6 पद, मेंटेनर फिटर के 4 पद और मेंटेनर इलेक्ट्रॉनिक्स के 6 पद हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
आवेदन की अन्तिम तिथि 31 मार्च रखी गई है। सभी पदों पर नियमानुसार आरक्षण भी रखा गया हैं। सभी पदों की भर्तियां लिखित परीक्षा के जरिए होंगी। उसके बाद साक्षात्कार के बाद ही अंतिम चयन होगा।
वहीं आपको बता दें कि जेएमआरसी सभी चयनित सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति के वक्त बॉण्ड भी भरना होगा। साथ इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जोकि मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।