
राजस्थान की राजधानी जयपुर को भारत का पेरिस कहा जाता है। पुराने वक्त में राजपूताना के नाम से मशहूर राजस्थान अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। राजपूताना के राजसी ठाटबाट की झलक दिखाने वाले खास ऐतिहासिक किलों और महलों में से एक है आमेर का किला। लॉन्ग वीकेंड पर आई दिवाली पर शहर के टूरिस्ट प्लेसों में से सबसे ज्यादा सैलानियों ने आमेर महल का विजिट किया।