पाकिस्तान को हरा भारत U-19 वर्ल्डकप के फाइनल में

    0
    730
    India under 19 World Cup

    न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मंगलवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से कारारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग का फैसला इंडिया के लिए सही साबित हुआ। भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से स्कोर 272 रन तक पहुंचाया। इसके जबाव में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 29.3 ओवर में ही सिर्फ 69 रन पर ढेर हो गई। मैच में पाकिस्तान शुरूआती झटकों से उभर नहीं पाया और पूरी टीम इतने कम स्कोर पर सिमट गई। India under 19 World Cup

    ईशान पोरेल की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए पाक बल्लेबाज

    भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने बॉलिंग की शुरुआत की। पोरेल ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को गलत शॉट खेलने पर मजबूर करते हुए चार झटके। हालांकि, पोरेल के पास ज्यादा पेस नहीं था लेकिन उनकी सटीक और नपी—तुली गेंदबाजी का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था। पाकिस्तानी बल्लेबाज पोरेल की सटीक लैंथ और स्विंग के आगे वेबश नज़र आए। इसके अलावा भारत की ओर से शिवा सिंह और रियान पराग ने दो-दो विकेट लिए। अंकुल रॉय को भी एक विकेट मिला।

    टीम इंडिया ने U-19 टूर्नामेंट में 12वीं बार जीता पाक से मुकाबला

    भारत के 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत बेहद ख़राब रही। पाकिस्तान की पारी में शुरू के 12 में से 6 ओवर तो मैडन रहे। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अली जफरयाब इस मैच में मात्र 1 रन के स्कोर पर चलते बनें। बता दें, इस टूर्नामेंट में अब तक भारत और पाक की टीमें 20 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 12 बार मुकाबला अपने नाम किया है। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद मूसा ने 4 विकेट और अरशद इकबाल ने 3 विकेट लिए, लेकिन वे टीम इंडिया को कम स्कोर पर रोकने में नाकाम रहे।

    Read More: विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल: क्या इस बार बदलेगा यह चुनावी ट्रेंड

    टीम इंडिया की ओर से गिल ने लगाया टूर्नामेंट में पहला शतक, बनाये कई रिकॉर्ड

    शुभमन गिल पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए मात्र 94 गेंदों का सामना कर नाबाद 102 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। इसके अलावा गिल ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले सभी मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाते हुए गज़ब का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गिल के अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ और ओपनर मनजोत कालरा ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। शॉ ने 41 रन और कालरा ने 47 रन की पारी खेली।

    रिकॉर्ड छठी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, आॅस्ट्रेलिया से होगा खिताबी मुकाबला

    भारत अंडर-19 वर्ल्डकप में रिकॉर्ड छठी बार फाइनल में पहुंचा है। अब तक टीम इंडिया तीन बार 1999, 2008, 2012 में यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। 2016 में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को ग्रुप मैच में हराया है। इसके बाद क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया। पा​क को सेमीफाइनल में हराने के बाद अब शनिवार को फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। 3 फरवरी, 2018 को होने वाले फाइनल मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीतती है तो रिकॉर्ड चौथी बार अंडर-19 वर्ल्डकप की चैंपियन बनेगी। India under 19 World Cup 

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here