Happy Diwali: इन बातों को ध्यान में रखकर मनाई जा सकती है सुरक्षित दिवाली

0
1048
सुरक्षित दिवाली
Happy Diwali: इन बातों को ध्यान में रखकर मनाई जा सकती है सुरक्षित दिवाली

Happy Diwali: इन बातों को ध्यान में रखकर मनाई जा सकती है सुरक्षित दिवाली।

हाल के वर्षों में लोग दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ जमकर पटाखे भी छोड़ते हैं। यह बात हम सब जानते हैं कि पटाखे छोड़ना पर्यावरण व लोक स्वास्थ्य के लिए भी नुकसान दायक होता है। फिर भी लोग मानते नहीं हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिवाली को सुरक्षित तरीके और परिवार के साथ पूरे आनंद से कैसे मना सकते हैं।

सुरक्षित दिवाली
बड़े-बुजुर्गों की चिंता करें।


बड़े-बुजुर्गों की चिंता करें:
आप भी जानते हैं कि दिवाली सुख-समृद्धि तथा खुशियों का त्योहार है। अतः इसे मनाते समय यह जरूर ध्यान दें कि आपके अति उत्साह से किसी का नुकसान न हो। आस-पास रहने वाले सभी लोग पटाखों की तेज आवाज को सहन नहीं कर पाते। अतः इनका बहुत ध्यान रखें। और देर रात तक पटाखे न चलाएं।

सिंथेटिक कपड़ो के उपयोग से बचें: दिवाली में बच्चे तथा बड़े सभी लोग मां लक्ष्मी की पूजा के साथ पटाखे का भी आनंद लेते हैं। घर पर पटाखे जलाना हो तो घर के बड़े सदस्यों की निगरानी में कॉटन के कपड़ो को ही पहनकर ही उसे जलाए। सिंथेटिक कपड़ों को पहनने से बचें। क्योंकि ये आग बहुत जल्दी पकड़ते हैं।

छोटे बच्चों को दे निर्देश: दिवाली में पटाखे जलाना खतरनाक होता है। अत: जहां तक हो सके पटाखे से बचें और बच्चों को भी बचाएं। बच्चों को बड़ों के दिशा निर्देशन में ही पटाखों का प्रयोग करने के बारे में बताएं। अगर बच्चे पटाखों को लेकर लापरवाह हो रहे हैं तो उन्हें इसकी हानियों के बारें में जरुर समझाएं।

जगह का चुनाव: पटाखे जलाते समय सही जगह का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। हमेशा खुले स्थान पर ही पटाखे चलाने का प्रयास करें। आग लगने पर बंद स्थान ज्यादा खतरनाक हो सकता है। अतः खुले तथा खाली स्थान पर ही पटाखे जलाएं।उपयोग में आए पटाखों को नष्ट करना: इस्तेमाल किए जा चुके पटाखों को सावधानी के साथ नष्ट करें। ऐसे पटाखों को आप पानी से भरी बाल्टी में डाल सकते हैं या फिर उसे सावधानी से उठाकर बालू से भरी बाल्टी में भी रख सकते हैं।

सुरक्षित दिवाली
मोमबत्तियां और दीपक लगाते समय रखें ध्यान।
wowkhabar.com

मोमबत्तियां और दीपक लगाते समय रखें ध्यान: यह बात हम सब जानते हैं कि दीपक तथा मोमबत्ती से ही दिवाली पर पूरे घर को रोशन किया जाता है। दिवाली के अवसर पर दीपक तथा मोमबत्तियों को लगाते समय यह जरुर ध्यान रखें कि आस-पास कोई पर्दा या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ न हों। क्योंंकि इससे बड़ी घटना घट सकती है।

घर के पालतू जानवरों की सुरक्षा करें: दिवाली पर घर में रह रहे सभी पालतू जानवरों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए जिससे उन्हें किसी भी प्रकार का कष्ट न हो पाए। अक्सर यही होता है कि लोग अपने खुशियों को मनाने के चलते घर में रह रहे पालतू जानवरों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। जिससे उन्हें शारीरिक कष्ट पहुंचता है। इन सभी जरूरी बातों का इस दिवाली ध्यान जरूर रखें। वंस अगेन हैप्पी दिवाली आॅल आॅफ यू।।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here