रिलीज से पहले फिल्म ‘पृथ्वीराज’ पर विवाद, गुर्जर समाज की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी

    0
    486

    जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के रिलीज होने से पहले ही विवादों फंसती नजर आती है। राजस्थान में गुर्जर समाज ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी है। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा का कहना है कि अगर पृथ्वीराज चौहान के लिए ‘राजपूत’ शब्द इस्तेमाल किया जाता रहेगा तो वे फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। समाज का दावा है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे, राजपूत नहीं।

    पृथ्वीराज चौहान राजपूत नहीं गुर्जर थे
    अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के संरक्षक आचार्य वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि कदवाहा और राजोर के शिलालेखों में, तिलक मंजरी, सरस्वती कंठाभरण, पृथ्वीराज विजय के शिलालेखों में पृथ्वीराज के गुर्जर होने के प्रमाण मिले हैं। उन्होंने दावा किया है कि पृथ्वीराज विजय महाकाव्य के सर्ग 10 के श्लोक नंबर 50 में पृथ्वीराज के किले को गुर्जर दुर्ग लिखा है। जबकि सर्ग 11 के श्लोक नंबर 7 और 9 में गुर्जरों द्वारा गौरी को पराजित करने का वर्णन है। इससे यह प्रमाणित होता है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज से थे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here