श्रमिक कल्याण के लिए राज्य सरकार ने उठाए ये कदम, इन योजनाओं से मिल रहा है श्रमिकों को सम्मान का जीवन

1
3368
Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में श्रमिक कल्याण हेतु कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया हैं। मुख्यमंत्री राजे द्वारा निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य बीमा, कौशल विकास, सुलभ आवास तथा जीवन में भविष्य सुरक्षा की बहुआयामी योजनाएं संचालित की जा रही है। राजस्थान सरकार द्वारा निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थियों के बच्चों की सामान्य तकनीकी व प्रोफेशनल शिक्षा और मैधावी बच्चों की छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि में 8 गुणा तक बढ़ोतरी करने की एकीकृत योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री राजे द्वारा श्रमिकों को आर्थिक अनुदान, श्रमिक बच्चों की शिक्षा, स्वास्थय बीमा योजना, केंद्रिय योजनाओं का लाभ, शुभ शक्ति योजना का लाभ, श्रमिक के घायल या मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता, पुत्र व पुत्री के जन्म पर प्रसूति सहायता राशि जैसे कई लाभ दिए जा रहे है जिनका लाभ प्रदेश का कोई भी अधिस्विकृत श्रमिक उठा सकता है।

मेधावी श्रमिक बच्चों को दिया जा रहा है आर्थिक प्रोत्साहन

श्रमिक कल्याण हेतु लागू योजनाओं के तहत कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक शिक्षा आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं अन्य डिप्लोमा और इंजीनियरिंग व मेडिकल आदि प्रोफेशनल शिक्षा के लिए छात्रों को 8 हजार से 23 हजार तक दी जा रही है। इसी प्रकार मेधावी विधार्थियों को कक्षा 8 से स्नातकोत्तर तक 4 से 35 हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।  राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं के तहत श्रमिक लाभार्थियों को 1.50 लाख का अनुदान भी दिया जा रहा है।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का मिला प्रत्यक्ष लाभ

प्रदेश के श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री राजे द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में भी लाभार्थियों को सहायता व अनुदान प्रदान किये जा रहे है। निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीम योजना के तहत लाभार्थी श्रमिकों एवं उनके परिजनों को राज्य सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। योजना में 900 से अधिक सरकारी तथा प्राईवेट अस्पतालों में सामान्य बीमारियों में 30 हजार तक और चिन्हित गम्भीर बीमारियों में 3 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है।

केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का मिल रहा है फायदा

श्रमिकों के भविष्य का ध्यान रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थी श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत बचत खाते में जमा करायी गई प्रीमियम, अशंदान राशि का 50 से 100 प्रतिशत पुनर्भरण श्रमिक मण्डल द्वारा किया जाता है।

शुभ शक्ति योजना से बेटियों को मिला जीवन का अधिकार

मुख्यमंत्री वसुंधरा द्वारा श्रमिक परिवार की बेटियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य सरकार की शुभ शक्ति योजना के तहत लाभार्थी श्रमिक बालिका व अविवाहित बेटियों को सशक्त व उद्यमी बनाने के लिए 55 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की  जा रही है।

श्रमिक के घायल होने या मृत्यु होने पर मिल रही है आर्थिक सहायता

प्रदेश में श्रमिकों के सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख, स्थायी पूर्ण अपगंता हाने पर 3 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता होने पर एक लाख, घायल होने पर राज्य सरकार द्वारा 20 हजार रुपये तथा सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये की सहायता दी जाती है।

बेटी व बेटे के जन्म पर प्रसूति सहायता योजना का मिलता है लाभ

मुख्यमंत्री राजे ने श्रमिक परिवार में बेटी व बेटे के जन्म पर भी आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना पर अमल किया है। महिला श्रमिक को पुत्री जन्म होने पर 21 हजार तथा पुत्र जन्म होने पर 20 हजार रुपये प्रसूति सहायता योजना पर दिये जाते हैं।

1 COMMENT

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here