सरकार ने दी राहत, अब 15 फरवरी तक लगवा सकेंगे FASTag

    0
    511

    जयपुर। केंद्र सरकार ने सभी वाहनों के लिए 1 जनवरी, 2021 से FASTag को अनिवार्य कर दिया था। इसी बीच खबर आ रह है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने देशभर के नेशनल हाई-वे के टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन के लिए FASTag की अनिवार्यता की अंतिम तारीख को डेढ़ महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब लोग 15 फरवरी, 2021 तक अपनी गाड़ियों में FASTag लगवा सकेंगे।

    15 फरवरी लगा सकेंगे FASTag
    मूल समय सीमा के तहत, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 जनवरी से टोल प्लाजा पर FASTag के बिना भुगतान लेने से पूरी तरह से मना कर दिया था, जिसका मतलब था कि FASTags सभी चार पहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए अनिवार्य है। लेकिन नए आदेश के मुताबिक इसकी समय सीमा अब 15 फरवरी तक बढ़ गई है। बता दें कि FASTag नहीं होने पर उस लेन में दोगुना टोल वसूल किया जाता है।

    क्या होता है FASTag
    फास्टैग यह स्टिकर है जिसे वाहन में आगे की तरफ लगाया जाता है। वहीं हाईवे पर टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर गाड़ी पर लगे स्टीकर से डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेकनीक के जरिए स्कैन कर लेते हैं और जगह के हिसाब से पैसे अपने आप बैंक अकाउंट से वसूल लिए जाते हैं। ये काफी सुविधाजनक है। इसके माध्यम से गाड़ी को टोल पर रोकने की जरूरत नहीं पड़ती है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here