कांग्रेस को बड़ा झटका, ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी बीजेपी में शामिल

    0
    114

    जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने कमल का दामन थामा। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में ज्योति को पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की। ज्योति मिर्धा नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद हैं। मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को नागौर सीट पर मजबूत उम्मीदवार मिल गया है। बीजेपी उन्हें नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतार सकती है।

    जानिए कौन हैं ज्योति मिर्धा
    राजस्थान विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा सियासी घटनाक्रम है। ज्योति मिर्धा को राजस्थान के एक बड़े जाट चेहरे के रूप में देखा जाता है। ज्योति मिर्धा नागौर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। 2009 में मिर्धा के लिए सोनिया गांधी प्रचार भी कर चुकी हैं। वहीं, सवाई सिंह खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। वे रिटायर्ड आईपीएस हैं।

    सवाई सिंह चौधरी ने भी थामा भाजपा का दामन
    भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी सवाई सिंह चौधरी भी भाजपा में शामिल हो गए। सवाई सिंह ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। उधर विधानसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने सोमवार को भी प्रक्रिया जारी रखी।