सीकर : चुनावी जीत के जुलूस में सरिया-भाटा जंग, पिता-पुत्र की मौत

    0
    506

    जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के बिलौद बड़ी गांव में पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के विजयी जुलूस के दाैरान कांग्रेस समर्थकों से कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लात- घूंसे व लाठी-सरिये चले। जबरदस्त पथराव भी हुआ। इस खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की माैत हाे गई। चुनावी हिंसा में 10 लाेग घायल हाे गए। इनमें सात काे फतेहपुर के धानुका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 2 लाेगाें काे सीकर रैफर किया है। जानकारी के अनुसार पंचायत समिति फतेहपुर के वार्ड संख्या 19 में शाम पांच बजे भाजपा प्रत्याशी रूबीना खान का बलाेद बड़ी गांव में विजयी जुलूस निकाला जा रहा था। आरोप है कि जुलूस बलाेद बड़ी गांव के चाैक में पहुंचा ताे जुलूस में शामिल लाेगाें ने यहां एक युवक काे पकड़ लिया और उससे मारपीट करने लगे।

    पिता—पुत्र की मौत
    यह जानकारी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकाें तक पहुंची ताे वे भी बाहर निकले। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लोग हाथों में लाठी-सरिए व गंडासी लेकर आपस में भिड़ गए। आरोप है कि जुलूस में शामिल लाेग कांग्रेस प्रत्याशी के घर में घुस गए और पत्थरबाजी हाेने लगी। सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस माैके पर पहुंची और भीड़ काे तीतर-बीतर किया। हमले में बलाेद बड़ी का 35 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र प्यारेलाल गंभीर रूप से घायल हाे गया। इसके अलावा 10 और लाेग जख्मी हाे गए थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही कन्हैयालाल की माैत हाे गई। हमले में घायल कन्हैयालाल के पिता प्यारेलाल ने भी दम ताेड़ दिया। कांग्रेस प्रत्याशी संजू बगड़िया के ताऊ ससुर है। इसके अलावा प्रत्याशी के देवर सुरेश और अनिल घायल हाे गए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here