राजस्थान में बालिका शिक्षा ने छुआ आसमान: शिक्षा राज्यमंत्री

0
751
Education In Rajasthan
Education In Rajasthan

वसुंधरा राजे सरकार की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाले कई योजनाएं बालिकाओं के लिए बड़ी कारगर साबित हो रही है। यही वजह है कि आज प्रदेश में विदेश में पढ़ने के सपने देखने वाली बालिकाओं के सपने पूरे हो रहे हैं। राजे सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया है। Education In Rajasthan

इसका नतीजा है कि आज प्रदेश में बालिका शिक्षा ने आसमान छुआ है। वर्तमान राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को बेहतर क्रिन्यान्वयन कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को अजमेर में जिले की 2158 मेधावी छात्राओं को शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अपने हाथों गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया। Education In Rajasthan

अजमेर स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम में अजमेर जिले की छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरित कार्यकम में शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान में पिछले पौने पांच सालों में शिक्षा के साथ ही बालिका शिक्षा का भी ग्राफ तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में गार्गी पुरस्कार लेने वाली बालिकाओं की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। शिक्षा में बालिकाओं का नामांकन और परिणाम बताता है कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान देश में टॉप पर होगा। Education In Rajasthan

Read More: क्या है प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना कैसे उठाएं लाभ – अधिक जानिए

पौंने पांच साल में राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 26वें से दूसरे स्थान पर पहुंचा Education In Rajasthan

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जब काम करना शुरू किया उस समय प्रदेश में शिक्षा की स्थिति दयनीय थी। अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहते थे। हमने इन स्थितियों को चुनौती की तरह लिया और आज परिणाम सबके सामने है। मंत्री देवनानी ने कहा कि इन सालों में राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 26वें से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों की लाइन लगती है। उन्होंने कहा कि पिछले पौंने पांच साल में प्रदेश में शिक्षा का स्तर और स्कूलों का ढांचा दोनों सुधरे हैं। राजस्थान में 3500 करोड़ रुपए की लागत से स्कूलों में नव निर्माण एवं भौतिक संसाधन उपलब्घ कराए गए हैं। Education In Rajasthan

हमने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जैसी गंभीर समस्या का हल निकाला

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का पूरा योगदान है। देवनानी ने कहा कि हमने राजस्थान में एक लाख नए शिक्षकों की भर्ती तथा सवा लाख शिक्षकों को पदोन्नति देकर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जैसी गंभीर समस्या का हल निकाला। उन्होंने कहा कि राजस्थान की शिक्षा में यह सकारात्मक बदलाव आने वाले सालों में देश के लिए एक मिसाल की तरह याद किया जाएगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में शहर की 592 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिए गए हैं। जिले की 2158 बालिकाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here