दिवाली की साफ सफाई की टेंशन, बिना थकावट साफ होगा हर एक कोना

    0
    212

    जयपुर। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार के लिए लोग महीनों पहले ही तैयारी में जुट जाते है। सभी लोग अपने अपने घरों, ​दुकानों और दफ्तरों की साफ सफाई करते है। कहते हैं दिवाली पर घर को साफ रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है। दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही लोग घर की साफ-सफाई में जुट जाते हैं। आपको भी सफाई को लेकर टेंशन हो रही हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी सफाई को मैनेज कर सकते हैं।

    किचन की सफाई
    दिवाली के मौके पर किचन की सफाई करना काफी हेक्टिक वाला काम होता है। छोटी-छोटी चीजें साफ करना और किचन की ज़िद्दी ग्रीस को साफ करना एक बहुत चुनौती होती है। ऐसे में विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर कुछ देर के लिए ग्रीस पर छोड़ दें और फिर इसे साफ करें। इससे आसानी से ग्रीस और चिकनाई दूर हो जाएगी। इससे आपका किचन चमकने लगेगा।

    पर्दे, चादर और टेबल कवर
    वैसे तो घर के पर्दे, चादर, टेबल कवर सहित कई चीजों की नियमित रूप से सफाई होती है। लेकिन त्योहार के मौके पर कोई घर आए तो थोड़ा अलग दिखना चाहिए। इसके लिए धूम मिट्टी को हटाने के अलावा लिंट रोलर से साफ करना चाहिए। इससे अपनी चीजों में नई चमक आ जाएगी।

    सोफे की सफाई
    सोफे की सफाई करने काफी परेशानी आती है और इसने ड्राई क्लीन करवाने में खर्च भी ज्यादा आता है। इसलिए आप घर पर ही रबिंग अल्कोहल की मदद से सोफे को साफ कर सकते हैं। सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में रबिंग अल्कोहल और पानी डालें और इससे आप अपने सोफे की सफाई करें।

    स्टील के बर्तन
    दिवाली पर साफ सफाई वाला काफी थकाने वाला होता है। इसलिए ज्यादा मेहनत करने की बजाय स्मार्ट वर्क करना चाहिए। यदि आप स्टील के बर्तनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, विनेगर और डिश वॉश का लिक्विड बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे यह नए जैसे चमक जाएंगे। आप इस लिक्विड से बर्तन जमाने की अलमारी और चिमनी के ऊपरी हिस्से को भी साफ कर सकते हैं।

    फर्नीचर और माइक्रोफाइबर
    आमतौर पर लोग सफाई करने के लिए पुराने गंदे कपड़ों का इस्तेमाल करते है। आपको घर की दीवारों फर्नीचर को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करना चाहिए। पुराने गंदे कपड़े से समान और ज्यादा गंदा हो सकता है। वहीं माइक्रोफाइबर कपड़े से आप मिनटों में घर के कोने-कोने को चमका सकते हैं।