टोंक में कांग्रेस के मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन में फिर हंगामा

0
4797
Dispute During Mera Booth Mera Gorav
Dispute During Mera Booth Mera Gorav Tonk Congress

राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस का मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन अब गौरव का नहीं बल्कि शर्म का प्रतीक बनता जा रहा है। स्थानीय नेताओं की दबंगई और टूटते संगठन के चलते समर्थक व नेता आपस में ही भिड़ रहे हैं। पिछले एक महीने में करीब 7 जिलों में हुए मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन में राजनीति पर चर्चा तो नहीं हुई लेकिन टिकटों की होड़ के लिए संघर्ष और शक्ति प्रदर्शन जरूर देखने को मिला। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला बुधवार को टोंक में, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही लड़ पड़े। इतना ही नहीं, यहां जमकर लात—घूंसे भी चले। Dispute During Mera Booth Mera Gorav

असल में जिले के मालपुरा में मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन आयोजित हुआ था। यहां स्थानीय नेता अपने पूरे दमखम और शक्ति प्रदर्शन के साथ पहुंचे थे। इसी बीच किसी बात पर कांग्रेस नेता रामविलास चौधरी और डॉ.चंद्रभान के समर्थक आपस में भिड़ गए और फिर वह हुआ जिसके लिए कांग्रेस का मेरा मूथ मेरा सम्मान सम्मेलन जाना जाता है। Dispute During Mera Booth Mera Gorav

Dispute During Mera Booth Mera Gorav
Dispute During Mera Booth Mera Gorav Tonk Congress

 

यहां जमकर हाथापाई हुई। वहां मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी यह सब नहीं रोक पाए। बताया जा रहा है कि लोगों ने पार्टी प्रदेश प्रभारी तक को नहीं छोड़ा और उन्हें मंच ने नीचे उतार दिया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस चीफ सचिन पायलेट का कार्यकर्ताओं को एकजूट करने का यह अभियान केवल मारपीट और तू—तू मैं—मैं का अखाड़ा बनकर रहा गया।

Read More: राजस्थान: प्रदेश अध्यक्ष का साफ संदेश, जानिए आखिर किस के नाम पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

इससे पहले भी जयपुर में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन में प्रदेश महासचिव ज्योति खंडेलवाल भी पूर्व सांसद अश्क अली टाक से उलझ चुकी हैं। इससे पहले जयपुर, बीकानेर, नागौर और हाल ही में चूरू में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात—घूसे चल चुके हैं।

महीनेभर पहले शाहपुरा में भी कांग्रेस के दो नेताओं के समर्थकों के बीच भी मारपीट हुई थी। इतना ही नहीं, यहां पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी भी इसकी चपेट में आ गए थे और उनकी जमकर पिटाई हुई थी। राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वर्तमान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के बीच खींचतान भी किसी से छुपी नहीं है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here