अजमेर में सौगातों का पिटारा: मुख्यमंत्री राजे की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

0
1065
अजमेर में सौगातों का पिटारा.
अजमेर में सौगातों का पिटारा: मुख्यमंत्री राजे की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़।

अजमेर में सौगातों का पिटारा: मुख्यमंत्री राजे की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अजमेर जिले पर खासतौर पर मेहरबान है। शायद यही वजह है कि सोमवार को राजे ने जिले को एक बार फिर 356 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसमें 252 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाली दुग्ध डेयरी प्लांट भी शामिल है जिसका उन्होंने शिलान्यास किया। इसके अलावा, 7 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत के अशोक उद्यान से एमडीएस तिराहे तक सड़क चौड़ाईकरण व डिवाइडर निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। अजमेर के पटेल मैदान में राजे ने जब जनसभा को संबोधित किया तब उनकी एक झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण और गांव की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति​ दर्ज कराई। इतनी भारी संख्या में मुख्यमंत्री के शब्दों को सुनने जुटी जनसभा को देखकर राजे गदगद हो गई।

पिछले साढ़े तीन वर्षों में 6 हजार से अधिक के विकास कार्य:

अजमेर में सौगातों का पिटारा
अजमेर में सौगातों का पिटारा: सोमवार को राजे ने जिले को एक बार फिर 356 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा बीजेपी राजस्थान सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में केवल अजमेर जिले में 6 हजार 330 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किये हैं। आगे भी ऐसे विकास कार्य होते रहेंगे। इस दौरान राजे ने 40 करोड़ रुपए की लागत से बने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर और 57 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली अजमेर विकास प्राधिकरण की योजना विजयाराजे सिन्धिया नगर का शुभारंभ भी किया। किशनगढ़ से गुजरात बोर्डर तक 4 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन में बदलने का काम भी जल्दी शुरू होगा जिसकी लागत साढ़े 4 हजार करोड़ रूपए आएगी।

Read More: http://rajasthantruths.com/e-mandi-will-be-built-in-bijnagar/

मुख्यमंत्री ने की यह घोषणाएं:

  • केकड़ी से ऎतिहासिक श्री वराह अवतार मंदिर, बघेरा तक 22 किमी लम्बी टू-लेन सड़क लगभग 42 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।
  • नसीराबाद छावनी क्षेत्र के निवासियों की अपनी नगरपालिका के लिए केबिनेट का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को भिजवा गया। ये मांग शीघ्र ही पूरी हो जाएगी।
  • पीडब्ल्यूडी का एक नया खंड कार्यलय किशनगढ़ में खुलेगा।
  • एवीवीएनएल के तीन नये उपखंड कार्यलय पीसांगन, अरांई एवं भिनाय में खुलेंगे।
  • अजमेर जिले में 155 करोड़ की सड़कों के नवीनीकरण एवं नवीन निर्माण कार्य होंगे।
  • मसूदा विधानसभा क्षेत्र, अरांई, दूदू तथा बिजोलिया में एक-एक नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे।
  • किशनगढ़ महाविद्यालय में रसायन शास्त्र व भूगोल तथा अजमेर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान एवं गृह विज्ञान के नये विषय प्रारंभ किये जायेंगे।
  • सावर में संस्कृत विद्यालय को क्रमोनत कर संस्कृत महाविद्यालय स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है।
  • आनासागर झील की तर्ज पर किशनगढ़ में गूंदोलाव झील व केकड़ी में कनक सागर झील को विकसित करने की योजना।
  • अजमेर जिले में आम जनता को बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए 166 करोड़ रुपए के नये कार्य करवाये जाएगें।
  • डीएमएफटी फंड से जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में 18 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण करवाया जावेगा।
  • अराई में अलग से क्रय-विक्रय सहकारी समिति (केवीएसएस) का गठन किया जाएगा।
  • अराई तथा सरवाड़ में 25-25 लाख रु. की लागत से केवीएसएस के कार्यालय भवन तथा गोदाम का निर्माण करवाया जाएगा।
  • सावर एवं रूपनगढ़ में सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक की दो नई शाखाएं खोली जाएंगी।
  • 8 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण करवाए जाएंगे। स्व. सांवर लाल जाट की गृह पंचायत कराटी, लामगरा, दौलतपुरा जीएसएस-प्रथम एवं द्वितीय, कुम्हारिया, बाजटा, सुरड़िया एवं पीपलाज जीएसएस में एक-एक।

यह नेतागण रहे उपस्थि​त:

अजमेर में सौगातों का पिटारा
अजमेर में सौगातों का पिटारा: सोमवार को राजे ने जिले को एक बार फिर 356 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।

इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, जिला कलक्टर गौरव गोयल, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव शत्रुध्न गौतम, विधायक भागीरथ चौधरी, सुरेश रावत, सुशील कंवर पलाड़ा, कैलाश चौधरी, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, पशुपालन सचिव अजिताभ शर्मा और आरसीडीएफ के सीएमडी  राजेश यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पशुपालक व ग्रामीण उपस्थित थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here