देवा गुर्जर का पुलिस सुरक्षा के बीच कराया अंतिम संस्कार, रावतभाटा SHO को हटाया

    0
    560

    जयपुर। कोटा के आरकेपुरम थाने के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर का भारी पुलिस जाब्ते के बीच उसके पैतृक गांव बोराबास में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस बीच रावतभाटा थानाप्रभारी राजाराम को हटा दिया गया है। हालांकि उनको हटाने का कारण स्पष्ट नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि देवा गुर्जर हत्याकांड को लेकर ही उन पर यह गाज गिरी है। अभी तक इस केस में कोई गिरफ्तार नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।

    5 को दबोचा, 4 की तलाश जारी
    पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवा गुर्जर की हत्या आपसी रंजिश में मुखबिरी के जरिये की गई थी। हमले में कुल 13 आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें से 9 हमलावरों की पहचान कर ली गई है। इन नौ आरोपियों में से पांच को पुलिस ने डिटेन भी कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दी जा रही है दबिशें
    बोराबास में तनाव के हालात को देखते हुये भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया हुआ है। वहीं पुलिस देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर और उनकी धरपकड़ के लिये उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दे रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जिन पांच आरोपियों को डिटेन किया गया है उनसे उनके साथियों का क्लू मिल सकता है। लिहाजा उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here