पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी एम्स अस्पताल में भर्ती, सेहत में हो रहा है सुधार

    0
    1180
    Atal Bihari Vajpayee
    पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी एम्स अस्पताल में भर्ती, सेहत में हो रहा है सुधार

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स द्वारा सोमवार देर रात जारी किए गए बयान में कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री को यूरिन का संक्रमण है जिसके लिए उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है। 12 डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। Atal Bihari Vajpayee

    ताजा जानकारी के अनुसार, एम्स अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया है जिसके अनुसार ‘अटलजी की तबीयत स्थिर है। जो इलाज चल रहा है उसपर वह रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। जब तक उनकी तबीयत ठीक नहीं होती है वह अस्पताल में ही रहेंगे।’ पूर्व प्रधानमंत्री एम्स के कार्डियो एंड न्यूरो टावर में भर्ती है। Atal Bihari Vajpayee

    Read More: कोका कोला के फाउंडर को शिकंजी वाला बताया राहुल गांधी ने

    इसी बीच केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया है कि वाजपेयीजी ठीक हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है।

    प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता एम्स पहुंचे Atal Bihari Vajpayee

    पूर्व प्रधानमंत्री को सोमवार दोपहर नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें, वाजपेयी वर्ष 2009 से बिस्तर पर हैं और उन्हें चलने-फिरने और बोलने में काफी दिक्कत होती है। उन्हें निचले श्वसन तंत्र का संक्रमण और किडनी से संबंधित बीमारी पहले से है। उनके हालचाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे थे।

    देशभर में दुआओं का दौर जारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे। मोदी ने डॉक्टरों से भेंट कर वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मोदी करीब 50 मिनट तक अस्पताल में रहे और पूर्व प्रधानमंत्रीजी के परिजनों से बात की। वहीं दूसरी ओर, पूर्व पीएम के स्वास्थ्य में सुधार के लिए देशभर में दुआओं और हवन का दौर जारी है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here