Cyclone Tauktae : 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं, इन जिलों में भारी बारिश आशंका

    0
    587

    जयपुर। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात से निकलकर बीती रात मंगलवार को राजस्थान में प्रवेश कर चुका है। इसका असर प्रदेश के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है। जालोर, जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य जगहों के अलावा जयपुर में भी बारिश का दौर जारी है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। बीती शाम से रिमझिम बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के सात जिलों में भारी बारिश होगी।

    कई जिलों में बारिश और हवाओं को दौर शुरू
    कई जिलों में बारिश और हवाओं का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान सबसे अधिक 50 मिली. बारिश भीलवाड़ा में दर्ज की गई है। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में 25 मिमी., डबोक में 20.6 मिमी., वनस्थली में 20 मिमी, सवाई माधोपुर में 16 मिमी , बूंदी में 14 व अजमेर में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने ताउते के असर से मंगलवार को उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, डूंगरपुर, पाली और जालौर जिले में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश आशंका
    वहीं, जयपुर में कल देर रात से ही बूंदाबांदी एवं बारिश हो रही है। सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तूफान के कमजोर पड़ने से अब 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ही हवा चलेगी। पहले अनुमान था कि हवा की गति 60 किमी तक रह सकती है। मौसम विभाग ने इस सिस्टम के कारण उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके कारण मंगलवार को पूरे राज्य में बादल छाए रहे।

    पानी की निकासी के लिए खोले गेट
    गुजरात से सटे प्रदेश के जालोर जिले में बीते 12 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। उदयपुर में लगातार बारिश से सीसारमा नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है। उदयपुर की झीलों में पानी का स्तर बढ़ा है। बारिश के कारण पानी की लगातार आवक को देखते हुये मंगलवार आधी रात करीब 2 बजे स्वरूप सागर झील के 6 इंच गेट खोल कर एहतियातन की पानी की निकासी की गई। माउंट आबू में तेज हवाओं के कारण खजूर के कई पेड़ धराशायी हो गए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here