राजस्थान की ‘बंजर धरती’ उगलेगी सोना, अब तक करीब साढ़े ग्यारह करोड़ टन सोने के भंडार का पता चला

    0
    1008
    Gold Found in Rajasthan
    स्वराज खबर

    राजस्थान की धरती प्राय: मरूभूमि या रेगिस्तानी भूमि के तौर पर ही जानी जाती रही है। लेकिन अब यहां की धरती सोना उगलने को भी तैयार है। जी हां यह सच है। अब राजस्थान की खदानों से सोना निकाला जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। यहां तक की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने भी राजस्थान की सरजमीं से करोड़ों टन सोने के भंड़ार होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार राजस्थान के बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों में करीब 11.48 करोड़ टन सोने के भंड़ार होने का पता लगाया जा चुका है। फिलहाल खोज जारी है। Gold Found in Rajasthan

    हालांकि राजस्थान की गोद से बाहर आने वाला यह सोना अपने वास्तविक रूप में न होकर खनीज रूपी सोने के रूप में निकलने वाला है। राजस्थान के बांसवाड़ा व उदयपुर सहित कई जिलों में सीसा, जस्ता व तांबे के अथाह भंड़ार होने की जानकारी मिली है और खनन कार्य जल्दी शुरू होगा। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक एन कुटुम्बा राव ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया है कि ‘राजस्थान में सोने की खोज में नई संभावनाएं सामने आई हैं। राजस्थान में 35.65 करोड़ टन के सीसा जस्ता के संसाधन राजपुरा दरीबा खनिज पट्टी में मिले हैं। भीलवाड़ा जिले के सलामपुरा एवं इसके आस-पास के इलाके में भी सीसा जस्ता के भंडार मिले हैं। उदयपुर और बांसवाडा जिले के भूकिया डगोचा में भी इस सोने के भंडार का पता चला है।‘ Gold Found in Rajasthan

    राव के अनुसार राजस्थान में वर्ष 2010 से अब तक 8.11 करोड़ टन ताम्बे के भंडार का पता लगाया जा चुका है। इसमें तांबे का औसत स्तर 0.38 प्रतिशत है। राजस्थान के सिरोही जिले के देवा का बेड़ा, सालियों का बेड़ा और बाड़मेर जिले के सिवाना इलाकों में अन्य खनिज की खोज की जा रही है। Gold Found in Rajasthan

    Read More: Jaipur International Airport set to get Rs 1435 crore makeover, starting March 2018

    अपनी आगे की योजनाओं के बारे में उन्होंने विचार करते हुए बताया कि प्रदेश में उर्वरक खनिज पोटाश व ग्लुकोनाइट की खोज के लिए नागौर, गंगापुर (करोली) सवाई माधोपुर में उत्खनन का काम चल रहा है। इन जिलों में पोटाश एवं ग्लुकोनाइट के भंडार मिलने से भारत की उर्वरक खनिज की आयात पर निर्भरता कम होगी, जो देश व प्रदेश की दृष्टि से अच्छा संकेत है।

    बता दें कि इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी ब्लैक गोल्ड यानि क्रूड आॅयल की संभावनाओं का पता चल चुका है। इसी के चलते जिले के पचभदरा इलाके में एक रिफाइनरी स्थापित की जा रही है। बीते महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाड़मेर रिफाइनरी का शिलान्यास किया है। Gold Found in Rajasthan

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here