जयपुर में मिला कोरोना का XBB 1.5 वेरियंट, दिसंबर में हुआ था पॉजिटिव

    0
    211

    जयपुर। देश विदेश में बढ़ रहे कोरोना ने राजस्थान सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी जयपुर में कोरोना के नए वेरियंट XBB 1.5 संक्रमित मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग में खलबली मच गई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने सभी संदिग्ध मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने के आदेश जारी किए थे। अब जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान जयपुर के एक मरीज में XBB 1.5 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। यह कोरोना के नए वेरियंट से भी ज्यादा खतरनाक है।

    104 गुणा तेजी से फैलता है कोरोना के नए वेरिएंट
    चिकित्सकों के मुताबिक XBB 1.5 कोरोना के नए वेरिएंट से 104 गुणा तेजी से फैलता है। यह कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का सब वेरियंट है जो फिलहाल अमेरिका में तेजी से फैल रहा है। कोरोना का ये वैरिएंट अमेरिका का है। ये अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट बताया जा रहा है।

    दिसंबर में अमेरिका से आया था संक्रमित व्यक्ति
    जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में इस व्यक्ति के डिटेक्ट होने की सूचना है। मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी के एचओडी डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि ये केस जयपुर के सोडाला इलाके का है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जांच के लिए हमारे पास आया था, इसमें नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। ओमिक्रोन के इस नए सब वेरियंट XBB 1.5 से संक्रमित व्यक्ति पिछले महीने दिसंबर में अमेरिका से भारत आया था।