राजस्थान में कोरोना का कहर : 2138 मामले सामने आए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

    0
    529

    जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में कोविड 19 से संक्रमित नए 2138 मरीज मिले। इस संक्रमण से राजस्थान में कुल 15 मौतें हुईं। फिलहाल राज्य में कुल 21 हजार 382 एक्टिव केस हैं। अब तक राज्य में कुल 1 हजार 605 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 52 हजीर 605 केस सामने आए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह घिरा हुआ शहर जयपुर है जहां आज कुल 423 नए मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर जोधपुर है जहां गुरुवार को 387 नए मामले सामने आए हैं। बीकानेर, भीलवाड़ा और अलवर में क्रमशः 279, 125 और 122 नए मामले सामने आए।

    बीते 24 घंटे में 2092 मरीज की रिकवरी
    बीते 24 घंटे में 2092 मरीजों की रिकवरी के साथ कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा अब 1,29,618 हो गया है। यानी अब प्रदेश की रिकवरी रेट 84.93 प्रतिशत पहुंच गई है। हालांकि, अक्टूबर के शुरुआती 8 दिनों की ही बात करें तो इस दौरान 17,313 नए केस आए लेकिन इनमें से 16,393 रिकवर भी हुए। यानी अक्टूबर में अब तक 94.68 प्रतिशत रोगी ठीक हुए हैं। यह सितंबर के शुरुआती 8 दिनों में 12433 रोगी मिले और 11060 ठीक हुए। यानी रिकवरी रेट अक्टूबर से 6 प्रतिशत कम था।

    मोदी ने दिया मंत्र- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
    पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी त्योहारों और ठंड के मद्देनजर कोरोना से निपटने के लिए लोगों को ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ का मंत्र देते हुए साेशल मीडिया पर जन आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने लोगों से कोरोना के खिलाफ संघर्ष में एकजुट होने की अपील की। पीएम ने अपने संदेश में कहा- आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here