कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ पर शुरू हुआ विवाद, शूटिंग रोकने की मांग

    0
    1045
    Kangana Ranaut manikarnika

    हाल ही में फिल्म ‘पद्मावत’ ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ के कारण राजस्थान सहित कई राज्यों में बैन कर दी गई थी। इसके बाद अब एक और फिल्म ‘मणिकर्णिका’ पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। खास बात यह है कि ये आरोप भी राजस्थान के एक सामाजिक संगठन ने लगाए हैं। इस संगठन ने राज्य सरकार की ओर से फिल्म की शूटिंग नहीं रोकने पर खुद शूटिंग रुकवाने की चेतावनी दी है। सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्य़क्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न जिलों की जा रही है। उन्होंने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई का एक अंग्रेज अधिकारी के साथ प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है।

    ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ के प्रोड्यूसर कमल जैन को पत्र लिखकर जताया विरोध Kangana Ranaut manikarnika

    पंडित सुरेश मिश्रा ने ऐतिहासक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन को भी पत्र लिखकर विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर से पूछा कि फिल्म किस किताब के आधार पर बनाई जा रही है और इस तरह के दृश्य क्यों फिल्माए जा रहे हैं? उनका कहना ​है कि इस पर अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। पंडित मिश्रा ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि इस तरह की फिल्म की पूरी जानकारी ली जाए और शूटिंग शीघ्र ही रोकी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है तो ब्राह्मण महासभा इस फिल्म की शूटिंग रोकेगी और इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

    Read More: क्या राजस्थान में वसुंधरा का विकल्प तलाशना भाजपा की मजबूरी बन गया है?​

    फिल्म में ‘पद्मावत’ की तरह ही ऐतिहासिक तथ्यों से की जा रही छेड़छाड़ Kangana Ranaut manikarnika

    मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लगातार ऐतिहासक फिल्मों के नाम पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर फिल्में बनाई जा रही है। इस फिल्म में भी ‘पद्मावत’ की ही ऐतिहासक तथ्यों से छेड़छाड़ की जा रही है। मिश्रा के अनुसार लक्ष्मीबाई पर 10 साल पहले यूके में रह रहीं लेखिका जयश्री मिश्रा की लिखी गई किताब ‘रानी’ के कुछ अंशों को उठाते हुए यह फिल्म बनाई जा रही है। जैसे ही हमें यह जानकारी मिली कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हो रही है हम ने फिल्म के प्रोड्यूसर कमल कुमार जैन को एक पत्र लिखा। लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया आया है। Kangana Ranaut manikarnika

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here