शुभ संकेत धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: मई के आखिरी दिनों में 10% कम हुई संक्रमण की दर

    0
    542

    जयपुर। राजस्थान में पिछले ​कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। बीते 10 दिन (22 से 31 मई तक) की स्थिति देखें तो राज्य में संक्रमण की दर में 10 फीसदी तक की बड़ी गिरावट हुई है। इन 10 दिनों से पहले के सप्ताह में संक्रमण की दर 18 फीसदी पर थी। इस दौरान संक्रमित केस तो ज्यादा आए ही। साथ में सबसे ज्यादा दुख मौतों की संख्या को लेकर रहा। मई का महीना मौत के नजरिए से कितना घातक रहा, यह इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि प्रदेश में पिछले 14 माह (मार्च 2020 से अप्रैल 2021) तक कोराना से कुल 4239 लोगों की जान गई थी। मई में 4146 लोगों की जान कोरोना से चली गई। हालांकि, इस बीच रिकवरी रेट में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 21 मई तक प्रदेश में रिकवरी रेट 85 फीसदी से भी कम था, जो अब बढ़कर 94 फीसदी के पार पहुंच गया।

    इन जिलों में स्थिति कंट्रोल में
    राजस्थान में 9 जिले ऐसे हैं, जहां स्थिति कंट्रोल मानी जा सकती है। इन जिलों में आखिरी 10 दिन की औसत संक्रमण दर 5 फीसदी से भी कम है। इसमें जालौर, धौलपुर, करौली, बांसवाड़ा, सिरोही, नागौर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा शहर शामिल है। सबसे कम पॉजिटिविटी रेट जालौर में 0.63 फीसदी दर्ज हुई है।

    अब कोरोना वैक्सीनेशन का भी होगा ऑडिट
    कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की खबरों के बीच अब राज्य सरकार ने इसका भी ऑडिट करवाने का फैसला किया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने आदेश जारी कर दिए हैं। अरोड़ा ने जिला कलेक्टर्स के माध्यम से वैक्सीन ऑडिट करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे वैक्सीनेशन सेंटर का साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करें।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here